World Cup 2019 Semi finals: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की अंतिम-4 टीमें लगभग तय हो चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं चौथी टीम न्यूजीलैंड की होगी क्योंकि नेट रन रेट के गणित ने पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप के सफर को लगभग समाप्त कर दिया है. हालांकि पाकिस्तान के पास एक मौका है सेमीफाइनल में प्रवेश करने का लेकिन वह मौका लगभग असंभव है.


आज पाकिस्तान लीग का अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगा और उसके सेमीफाइनल का सफर टॉस के साथ ही खत्म हो सकता है. अगर इस मैच में बांग्लादेश टॉस जीतता है और पहले बल्लेबाजी चुनता है तो पाकिस्तान की टीम बाहर हो जाएगी. उसे किसी भी हाल में पहले बल्लेबाजी करनी होगी.


सिर्फ पहले बल्लेबाजी नहीं बल्कि ऐतिहासिक अतंर से जीत भी दर्ज करनी होगी. पाकिस्तान के लिए टॉस और मैच जीतना ही काफी नहीं होगा बल्कि हार-जीत का अंतर 300 से अधीक रन भी होना चाहिए नहीं तो वह विश्वकप से बाहर हो जाएगी.


दरअसल न्यूजीलैंड टीम इस वक्त 11 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान 9 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है. अगर आज पाकिस्तान जीत जाता है तो उसके भी 11 अंक हो जाएंगे, लेकिन उसका रन रेट न्यूजीलैंड से काफी कम है. जहां न्यूजीलैंड का रन रेट + 0.175 है तो वहीं पाकिस्तान का रन रेट -0.792 है. अगर आज पाकिस्तान की टीम 300 से अधीक रनों से जीतती है तो ही उसका रन रेट न्यूजीलैंड से अच्छा हो पाएगा और वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी.


यह भी देखें