INDvsNZ World Cup 2019: भारतीय क्रिकेट टीम आज विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और हर हाल में वह इस मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी. इस मैच को लेकर जहां क्रिकेट फैन्स उत्साहित हैं तो वहीं कई पूर्व क्रिकेटरों का भी यहीं हाल है.
हालांकि सेमीफाइनल में प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम प्रबंधन का सिर दर्द बढ़ गया. उनके सामने कई सवाल हैं जैसे किसको शामिल किया जाए और किसको नहीं. ऐसी स्तिथि में क्रिकेट के 'भगवान' और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के कप्तान को दो जरूरी बदलाव करने की सलाह दी है.
सचिन का मानना है कि भारत को मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए. उन्होंने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ''विराट कोहली मोहम्मद शमी को खिलाने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. क्योंकि शमी इस जगह पर बहुत अच्छे रहे हैं.''
सचिन ने आगे कहा, ''मैं भी शमी को खिलाने के पक्ष में हूं क्योंकि इस वेन्यू पर वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी. जब हम ओल्ड ट्रैफर्ड की बात करते हैं तो मोहम्मद शमी का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. इसलिए मैं भी उन्हें खिलाए जाने का समर्थन करूंगा.''
वहीं सचिन ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी टीम में शामिल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ''एक बढ़िया विकल्प है, जिसे मैं टीम प्रबंधन के सामने रखना चाहूंगा. मुझे लगता है कि यदि दिनेश कार्तिक नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे तो संभावना है कि बायें हाथ के जडेजा एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. बड़े मैचों में आपको एक कवर अप की जरूरत होती है क्योंकि हम केवल पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं.''
यह भी देखें