टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, अब चोटिल विजय शंकर वर्ल्ड कप से बाहर
भारतीय टीम विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, टीम के एक बाद एक खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होते जा रहे हैं. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बाद अब विजय शंकर टीम से पैर में चोट लगने के कारण बाहर हो गए हैं.
लंदन: क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत को एक और झटका लगा है. ऑलराउंडर विजय शंकर पैर की चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर सलामी बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल को टीम में गया है. मयंक अग्रवाल शानदार बल्लेबाजी करते हैं. ये टीम इंडिया के लिए तीसरा झटका है.
इससे पहले ऑलराउंडर विजय शंकर को रविवार को हुए इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खिलाया गया था. उनके स्थान पर टीम में विस्फोटक बल्लेबाज रिषभ पंत को मौका दिया गया था. रिषभ पंत ने कल अच्छी पारी भी खेली लेकिन अपनी पारी को लंबा खींचने में नाकामयाब रहे थे. बता दें कि कल भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड से हारी है. अब भारत का अगला मुकाबला 2 जुलाई को बांग्लादेश से है.
बता दें कि ऑलराउंडर विजय शंकर को जोड़ दें तो अभी तक तीन भारतीय खिलाड़ी चोट लगने के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं. इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और टीम के शानदार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं.
जायरा के अभिनय छोड़ने पर शाह फैसल बोले, उनके फैसले के सम्मान के अलावा कोई और विकल्प नहीं
World Cup: बेकार गया रोहित का शतक, इंग्लैंड ने 31 रनों से हराकर रोका भारत का विजयरथ
कांग्रेस में इस्तीफों के बीच आज पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
नॉन सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर 100.50 रुपये सस्ता हुआ, 737.50 की बजाए 637 रुपये का मिलेगा271 करोड़ रुपए लेकर भागीं दुबई की महारानी, PM पति से की तलाक की मांग