मैनचेस्टर: कप्तान विराट कोहली की रिकार्डों से भरी पारी और महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद अर्धशतक से भारतीय टीम ने गुरुवार को विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज की कसी हुई गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 268 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. भारत की तरफ से केवल दो अर्धशतकीय साझेदारियां निभायी गयी. कोहली (82 गेंदों पर 72) और केएल राहुल (64 गेंदों पर 48) ने दूसरे विकेट के लिये 69 और धोनी (61 गेंदों पर नाबाद 56) और हार्दिक पंड्या (38 गेंदों पर 46) ने छठे विकेट के लिये 70 रन जोड़े. वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच (36 रन देकर तीन) और कप्तान जैसन होल्डर (33 रन देकर दो) ने कसी गेंदबाजी की. शेल्डन कोटरेल (50 रन देकर दो) ने दोनों विकेट अपने आखिरी ओवर में लिये.


कोहली ने खेली शानदार पारी


विराट कोहली ने लगातार चौथी बार 50 या इससे अधिक रन बनाये और अपनी पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 20,000 रन पूरे करने का रिकार्ड बनाया. वह हालांकि चौथे मैच में अर्धशतक को शतक में बदलने में नाकाम रहे. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके लगाये.


तोड़ा सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का पिछला रिकार्ड भी तोड़ा. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप मैच में 37वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की. वह इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के 12वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं. कोहली की यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 417वीं पारी है जबकि तेंदुलकर और लारा 453वीं पारी के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे थे. इनके बाद रिकी पोंटिंग (464), एबी डिविलियर्स (483), जाक कैलिस (491) और राहुल द्रविड़ (492) का नंबर आता है. भारत की तरफ से तेंदुलकर सबसे पहले इस मुकाम पर पहुंचे थे. उनके नाम पर सर्वाधिक 34,357 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं. द्रविड़ ने 24,208 रन बनाये हैं. इनके अलावा कुमार संगकारा, पोंटिंग, माहेला जयवर्धने, जाक कैलिस, लारा, सनथ जयसूर्या, शिवनारायण चंद्रपाल, इंजमाम उल हक और डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 से अधिक रन बनाये हैं.


धोनी की अर्धशतकीय पारी


डेथ ओवरों में धोनी और पंड्या के रूप में दो जबर्दस्त हिटर क्रीज पर थे. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने उन्हें लंबे शाट नहीं खेलने दिये लेकिन उन्होंने अच्छी तरह से स्ट्राइक रोटेट की. पंड्या ने लंबा शाट खेलने के प्रयास में ही कैच दिया. उन्होंने पांच चौके लगाये. धोनी ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर भारत का स्कोर और अपना स्ट्राइक रेट सुधारा. एम एस धोनी ने 61 गेंद पर 56 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और दो छक्के भी जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 91.80 का रहा.


यह भी देखें