Semifinal1: रोहित शर्मा से विराट कोहली की जबरदस्त उम्मीदें, कहा- दो शतक और लगाएं
विराट कोहली ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा दो और शतक इस विश्व कप में लगाएंगे और टीम इंडिया दो और मैच जीतकर खिताब पर कब्जा करेगी.
Semifinal1: विश्वकप के सेमीफाइनल में जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी तो सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी पर सबकी नजरें टिकी होंगी वह टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा होंगे. रोहित शर्मा ने इस विश्वकप में अबतक 5 शतक लगाए हैं और किसी भी एक विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं अभी वह इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर एक पर हैं. उन्होंने अबतक 8 मैचों में 647 बनाए हैं.
जहां एक तरफ आज फिर रोहित शर्मा से पूरे देश को शतक की उम्मीद है तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी रोहित पर पूरा भरोसा है. विराट ने कहा है कि वह रोहित की फॉर्म से रोमांचित है. भले ही वह खुद शतक से चूक गए हों लेकिन रोहित का फॉर्म शानदार रहा है. बता दें कि कोहली ने लगातार 5 अर्धशतक लगाए लेकिन वह अभी शतक नहीं बना पाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में भारत के सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर जब कोहली से पूछा गया कि क्या वह इस विश्व कप में अब तक शतक बनाने से चूक गए इसका अफसोस है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं. इस विश्व कप में मेरे द्वारा निभाई गई भूमिका एक अलग तरह की रही है. यह बहुत अच्छा है कि रोहित इतने शानदार फॉर्म में हैं.''
विराट कोहली ने आगे कहा, '' रोहित ने पहले कहा था कि कोई भी व्यक्तिगत सफलता को ध्यान में रख कर नहीं खेलता. हम मिलकर टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं. आशा करता हूं कि रोहित दो और शतक बनाएं और हम और दो जीत हासिल करें''.
बता दें कि अब रोहित शर्मा के नाम 27 एकदिवसीय शतक दर्ज है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विश्व कप शतक (6) का रिकॉर्ड भी बनाया है.
यह भी देखें