Dhoni Winning Six Memorial: वर्ल्ड कप की जीत से बना खास, वानखेड़े स्टेडियम में बनेगा विजय स्मारक, MCA का बड़ा फैसला
Dhoni Winning Six Memorial: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन एपेक्स काउंसिल विश्व कप की जीत के उपलक्ष्य में वानखेड़े स्टेडियम में विजय स्मारक बनाने का फैसला लिया है.
Dhoni Winning Six Memorial: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज से 12 साल पहले 2 अप्रैल 2011 के दिन भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरा वनडे क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद भारत ने वनडे क्रिकेट का विश्व कप अपने नाम किया था. इस ऐतिहासिक पल को कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन एपेक्स काउंसिल ने 2011 विश्व कप की जीत के उपलक्ष्य में वानखेड़े स्टेडियम में एक छोटा विजय स्मारक बनाने का फैसला किया है.
विजय स्मारक उस स्थान पर बनाया जाएगा जहां एमएस धोनी की ऐतिहासिक विनिंग सिक्स वाली गेंद स्टैंड में गिरी थी. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित करोड़ों भारतीयों का सपना फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी के विनिंग सिक्स के साथ पूरा हुआ था.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन धोनी को करेगा सम्मानित
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नाइक ने बताया कि आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. उन्होंने कहा कि उस दिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होंगे. नाइक ने बताया कि भारतीय क्रिकेट में योगदान और वानखेड़े स्टेडियम में हुए 2011 के फाइनल में भारत को विश्व कप जिताने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन धोनी को सम्मानित करेगा.
धोनी करोड़ों भारतीयों के हैं प्रेरणास्रोत
एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने प्रस्ताव रखा कि 2011 विश्व कप फाइनल में जिस स्टैंड में धोनी के विनिंग सिक्स वाली गेंद गिरी थी उसी जगह विजय स्मारक बनाया जाए. इस प्रस्ताव को सचिव अजिंक्य नाइक सहित अन्य सदस्यों ने समर्थन किया. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. एमसीए सचिव अजिंक्य नाइक ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्रोत हैं.
नाइक ने कहा कि विश्व कप जीत बड़ी उपलब्धि है और हर युवा क्रिकेट खिलाड़ी को प्रेरणा देती है. उन्होंने बताया कि विजय स्मारक बनाने के पीछे उद्देश्य भारतीय क्रिकेट के उपलब्धि के जश्न को मनाना और क्रिकेट खिलाड़ियों को देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है. महेंद्र सिंह धोनी के मुंबई आगमन पर वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह भी आयोजित करेगा. सम्मान समारोह को लेकर जल्द तैयारियां की जाएगी.