मैनचेस्टर: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर विश्वकप में भारत के सफर को रोक दिया है. अब न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई है. भारत को इस मैच में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, 45वें ओवर के बाद मैच बेहद ही रोमांचक मोड़ पर था और भारतीय फैंस इस उम्मीद में थे कि जडेजा और धोनी टीम को जीताएंगे. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसकी उम्मीद भारत के किसी फैंस ने नहीं की थी. जडेजा और धोनी दोनों ऑउट हो गए और भारत 18 रनों से मैच हार गया.


बता दें कि भारत को आखिरी के दो ओवरों में जीत के लिए 31 रनों की दरकार थी और सामने दुनिया के बेहतरीन फिनिशन महेंन्द्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे. धोनी ने 49वें ओवर की पहले ही गेंद पर छक्का मार दिया. इसके बाद टीम को 11 गेंदों में अब 25 रनों की जरूरत थी. इसके बाद वाली बॉल डॉट रही. अब टीम को 10 गेंदों में 25 रनों की जरूरत थी टीम पर दबाव बढ़ रहा था. इसी बीच धोनी ने 49वें ओवर की तिसरी गेंद पर शॉट लगाया और दो रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन मार्टिन गुप्टिल के डायरेक्ट थ्रो ने धोनी की पारी पर विराम लगा दिया. धोनी के ऑउट होते ही भारत के जीतने की उम्मीदें खत्म हो गईं और इसके बाद पूरी टीम तीन गेंद बाकी रहते ही 221 रनों पर ऑलआउट हो गई.


मैच में हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया है. विराट कोहली ने कहा कि टीम के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को एक ऐसे स्कोर पर रोका जहां से चेज किया जा सकता था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मैच पलट दिया. कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा की तारीफ की. हालांकि, कोहली ने कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉर्ट खेले जिससे टीम को हार मिली.


विराट कोहली ने कहा, ''हमारे लिए मैच का पहला हाफ काफी अच्छा था, हमने शानदार खेल दिखाया. हमने मैच में अपनी पूरी ताकत लगाई. हमने न्यूज़ीलैंड को एक ऐसे स्कोर पर रोक लिया जिसे हम चेज़ कर सकते हैं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने गेंदबाज़ी की उसने मैच में फर्क पैदा कर दिया.'' कप्तान कोहली ने कहा, ''जडेजा ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और उनका प्रदर्शन टीम के लिए काफी अच्छी खबर है. न्यूज़ीलैंड की टीम इस जीत को डिज़र्व करती है. उन्होंने हमें दबाव में रखा.''


हार के बाद क्या भारतीय टीम में बदलाव होना चाहिए, कपिल देव बोले- बिल्कुल भी नहीं


धोनी के संन्यास पर बोले कोहली- उन्होंने अपने भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा है


IND vs NZ, Semi Final 1: विश्व विजेता बनने का ख्वाब हुआ चकनाचूर, सेमीफाइनल में भारत को मिली 18 रनों की हार