मैनचेस्टर: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत के विश्वकप जीतने के सपने को तोड़ दिया है. 240 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18 रनों से मैच हार गई. भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि फैंस के साथ टीम के सभी खिलाड़ी निराश हैं. टीम इंडिया के क्रिकेट प्रशंसकों को भारतीय कप्तान ने पूरे टूर्नामेंट में समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.
कप्तान कोहली ने कहा कि भारतीय फैंस ने इस पूरे टूर्नामेंट को यादगार बना दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय फैंस के प्यार को पूरी टीम ने महसूस किया है. कोहली ने कहा कि टीम की हार से सभी खिलाड़ी निराश हैं. कोहली ने कहा कि हमने जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई.
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही हार गई हो लेकिन टीम ने न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी. इसी को देखते हुए क्रिकेट के दिग्गजों सहित विभिन्न क्षेत्रों के बड़े लोगों ने टीम इंडिया के खेल की तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा की और कहा कि भारत ने आखिरी दम तक मैच में कोशिश की. पीएम मोदी ने कहा कि जीत हार खेल का हिस्सा है वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि टीम ने मैच में आखिरी तक लड़ाई लड़ी.
धोनी के संन्यास पर बोले कोहली- उन्होंने अपने भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा है