World Sports Journalist Day 2nd July: 2 जुलाई के दिन पूरे वर्ल्ड में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट डे के तौर पर मनाया जाता है. स्पोर्ट्स जर्नलिज्म टर्म से सभी काफी अच्छी तरह से परिचित होंगे. इसमें स्पोर्ट्स पत्रकारिता से जुड़े जर्नलिस्ट खेलों से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में काफी अहम भूमिका अदा करते हैं. आज के समय में स्पोर्ट्स जर्नलिज्म का एक अलग डिपार्टमेंट किसी भी मीडिया संस्थान में देखने को मिलता है. इससे इस जर्नलिज्म के महत्व को साफतौर पर समझा जा सकता है.


डिजिटल मीडिया के आने से अब कई ऐसे चैनल भी देखने को मिलते हैं जो सिर्फ स्पोर्ट्स आधारित खबरें ही कवर करते हैं. फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका सहित कई बड़े देशों में ऐसे न्यूज पेपर और मैगजीन देखने को मिलती हैं, जो केवल स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों को कवर करती हैं.


कब हुई थी वर्ल्ड स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट डे की शुरुआत


वर्ल्ड स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट डे की शुरुआत साल 1994 में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन (AIPS) की स्थापना के 70वीं वर्षगांठ के दिन हुई थी. 2 जुलाई 1924 में पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के दौरान पहली बार स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट डे मनाया गया था. हालांकि खेल पत्रकारिता की शुरुआत साल 1800 में शुरू हो गई थी. इसके बाद साल 1900 से इसपर अधिक ध्यान दिया जाने लगा.


क्यों किया जाता है सेलिब्रेट


खेल जगत की खबरों को लेकर स्पोर्ट्स मीडिया से जुड़े लोगों द्वारा किए गए प्रयासों को लेकर उन्हें प्रोत्साहित और सम्मान देने के लिए इसे सेलिब्रेट किया जाता है. इससे वह लोग अपने काम को और अधिक उत्साह के साथ लगातार आगे भी करते रहें. स्पोर्ट्स जर्नलिज्म से जुड़े लोगों पर यह जिम्मेदारी रहती है कि वह लगातार विश्व में होने वाली खेलों से जुड़ी गतिविधियों को लेकर लोगों तक वह खबरें पहुंचाते रहें.


 


यह भी पढ़ें...


Shaheen Afridi: एक ओवर में 4 विकेट देख पूर्व भारतीय ओपनर ने जमकर की शाहीन अफरीदी की तारीफ, जानें क्या बोले