बार्सिलोना के लियोनल Messi को पसंद है वीडियो गेम्स तो वहीं Ronaldo को लुभाती हैं रेसिंग कारें
रियल मेड्रिड के पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुनिया की सबसे महंगी रेसिंग कार लुभाती है. अर्जेटीना और बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी ने कहा कि जब वह मैदान से दूर होते हैं, तब वह अपने पांच साल के बच्चे थियागो के साथ वीडियो गेम पर फुटबाल खेलना पसंद करते हैं.
![बार्सिलोना के लियोनल Messi को पसंद है वीडियो गेम्स तो वहीं Ronaldo को लुभाती हैं रेसिंग कारें World star footballers messi love video games and ronaldo loves racing cars बार्सिलोना के लियोनल Messi को पसंद है वीडियो गेम्स तो वहीं Ronaldo को लुभाती हैं रेसिंग कारें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/20115823/messi-christano.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फुटबॉल की अगर बात हो और रोनाल्डो- मेसी का नाम न आए ऐसा कभी नहीं हो सकता. फुटबॉल में फिल्हाल अगर दो खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा जंग देखने को मिल रही है तो एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं तो दूसरे लियोनल मेसी. दोनों खिलाड़ियों के फैंस भी हमेशा इस बात को लेकर उत्साहित रहते हैं कि आखिर दोनों खिलाड़ियों की जिन्दगी में क्या चल रहा है.
मेसी को पसंद है वीडियो गेम्स
लेकिन विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों में गिने जाने वाले लियोनल मेसी को वीडियो गेम्स खेलने का शौक है, तो वहीं रियल मेड्रिड के पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुनिया की सबसे महंगी रेसिंग कार लुभाती है. अर्जेटीना और बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी ने कहा कि जब वह मैदान से दूर होते हैं, तब वह अपने पांच साल के बच्चे थियागो के साथ वीडियो गेम पर फुटबाल खेलना पसंद करते हैं. वह ज्यादातर समय रियल मेड्रिड बनाम बार्सिलोना के मैच खेलते हैं. वह इंटरनेट पर ऑनलाइन जाकर भी अन्य लोगों के साथ फुटबाल खेलते हैं.
रोनाल्डो को है महंगी कारों का शौक
स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी रेसिंग कारों का कलेक्शन है. स्पेन की राजधानी मेड्रिड में स्थित उनके घर के गराज में लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर, रॉल्स रॉयस घोस्ट, मैक्लॉरेन एमपी 4-12 सी स्पाइडर, फेरारी एफ12 और दो बुगाटी (चिरॉन और वेरॉन) मौजूद हैं.
रोनाल्डो ने अपनी मां को कुछ साल पहले क्रिसमस के अवसर पर चांदी के रंग की पोर्श बॉक्सटर तोहफे में दी थी.
साथी खिलाड़ी बेल को पसंद है गोल्फ
रियल मेड्रिड में रोनाल्डो के साथी खिलाड़ी गारेथ बेल को फुटबाल के अलावा गोल्फ के शौकीन हैं. वह 2017 में यूएस मास्टर्स का खिताब जीतने वाले गोल्फ खिलाड़ी सर्जियो गार्सिया के मित्र भी हैं. बेल ने अपने घर के बाहर गोल्फ का मैदान बनाने के लिए एक कंपनी को भी काम पर रखा था.
ग्रीजमैन को पसंद है घुड़दौड़
इनके अलावा, मेड्रिड के ही क्लब एटलेटिको मेड्रिड के फॉरवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन घुड़दौड़ के प्रशंसक हैं. ग्रीजमैन एक थरोब्रेड नामक घोड़े के मालिक भी हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने प्रशंसकों को अपने अस्तबल के बारे में जानकारी देते रहते हैं.
मेसी के साथी खिलाड़ी जेरार्ड पिके अपने खाली समय में (पोकर) ताश खेला करते हैं. वह इस खेल के माहिर खिलाड़ी हैं और पेशेवर टूर्नामेंट में भी भाग लेते रहते हैं. उन्होंने अगस्त 2017 में बार्सिलोना में हुए वर्ल्ड चैम्पिंयशिप में पांचवां स्थान हासिल किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)