Smriti Mandhana: रविवार को वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग स्टेज के बाद प्वॉइंट्स टेबल रही. इस वजह से बेथ मूनी की टीम को फाइनल में सीधी इंट्री मिली. जबकि मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे जबकि यूपी वारियर्ज की टीम तीसरे नंबर पर रही. मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में यूपी वारियर्ज को हराकर फाइनल की टिकट पक्की की. हालांकि, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के 12-12 प्वॉइंट्स थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट कारण बेथ मूनी की टीम ने टॉप पर फिनिश किया.


आरसीबी ने अपने प्रदर्शन से फैंस को किया निराश


बहरहाल, वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने निराश किया. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी टीम की टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रही. इस तरह यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही. इस सीजन आरसीबी की टीम ने 8 मुकाबले खेले, लेकिन महज 2 जीत मिली, यानि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद स्मृति मंधाना समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों पर खूब सवाल उठ रहे हैं. जबकि वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में स्मृति मंधाना पर पैसों की बारिश हुई थी, लेकिन मैदान पर प्रदर्शन करने में नाकाम रही.


आरसीबी ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रूपए में किया था अपने नाम


वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन 13 फरवरी को किया था. स्मृति मंधाना ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को रिकार्ड 3.40 करोड़ रूपए में अपने नाम किया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने खेल से खासा निराश किया. इस टूर्नामेंट के 8 मैचों में स्मृति मंधाना 18.62 की औसत से महज 149 रन बना सकी. इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. इस वजह से टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सकी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: क्रिकेट बाद अब एक्टिंग करते नजर आएं रोहित-सूर्या, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो