WR Chess Masters 2024: आर प्रज्ञानंदा ने किया कमाल, 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
Praggnanandhaa Rameshbabu: आर प्रगनानंद ने कमाल करते हुए डब्ल्यू आर चेस मास्टर 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. प्रगनानंद पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे.
![WR Chess Masters 2024: आर प्रज्ञानंदा ने किया कमाल, 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह WR Chess Masters 2024 Praggnanandhaa Rameshbabu beat five time world Champion Viswanathan Anand and reached semi-final WR Chess Masters 2024: आर प्रज्ञानंदा ने किया कमाल, 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/16/db767c1e4e1b6a7c6af44f16fc19a6961729055558374582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Praggnanandhaa Rameshbabu WR Chess Masters 2024: रमेश बाबू प्रगनानंद (Praggnanandhaa Rameshbabu) ने डब्ल्यू आर चेस मास्टर 2024 (WR Chess Masters 2024) के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. उन्होंने 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन विशी आनंद सर को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा. भारतीय चेस स्टार प्रगनानंद बीते कुछ टूर्नामेंट से अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
डब्ल्यू आर चेस मास्टर में प्रगनानंद ने वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद सर को क्वार्टर फाइनल में 2-1 के स्कोर से हराया. अब सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत अर्जुन एरिगैसी से होगी. सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनान चाहेंगे.
प्रगनानंद ने राउंड-1 में विक्टर बोलोगन को दी थी शिकस्त
क्वार्टर फाइनल से पहले प्रगनानंद ने मोलदोवा के विक्टर बोलोगन को राउंड-1 में हराया था. राउंड-1 के इस मुकाबले में प्रगनानंद ने विक्टर बोलोगन को 2-0 के स्कोर से हराया और क्वार्टर फाइनल में जगह हासिल की थी. हालांकि अब उन्होंने क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रगनानंद में कहां तक जाते हैं.
वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस के मैक्सिम वाचिएर-लाग्रेव और अलीरेजा फिरोजा के बीच खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगे.
बड़ी बहन को देखकर शुरू किया शतरंज
बता दें कि आर प्रज्ञानंदा ने बड़ी बहन वैशाली को देखकर शतरंज खेलना शुरू किया. प्रज्ञानंदा ने महज तीन साल की उम्र में ही शतरंज खेलना शुरू कर दिया था. लेकिन दिलचस्पी की बात यह है कि प्रज्ञानंदा की वह वैशाली को खेल के करीब इसलिए किया गया था, जिससे उनका टीवी देखने कम हो सके.
प्रज्ञानंदा के पिता ने एक इंटरव्यू में दोनों बच्चों के खेल से लगाव को लेकर कहा था हमने वैशाली को शतरंज में इसलिए लेकर आए ताकि उसकी टीवी देखना कम हो सके. हालांकि फिर दोनों बच्चों को धीरे-धीरे खेल पसंद आया. पिता ने कहा कि खुशी इस बात की है कि दोनों खेल में सफल रहे और दोनों ही बच्चे खेल का आनंद ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
SL vs WI: दूसरे टी20 में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज से लिया बदला, 89 रन पर ऑलआउट कर जीता मैच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)