WFI Controversy: रेसलिंग फेडरेशन के सपोर्ट में उतरीं दिव्या काकरान, बृज भूषण सिंह पर लगे आरोपों को ठहराया गलत
WFI President Controversy: भारतीय रेसलर दिव्या काकरान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के सपोर्ट में उतरी हैं. दिव्या ने उन पर लग रहे आरोपों को गलत ठहराया है.
WFI President Controversy: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. उन पर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. विनेश के साथ-साथ साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत कई रेसलर्स दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. इनका आरोप है कि फेडरेशन उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहा है. लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. रेसलर दिव्या काकरान ने बृजभूषण सिंह पर लगाए जा रहे आरोपों को गलत ठहराया है. दिव्या ने तीन वीडियो ट्वीट किए हैं. इसमें उन्होंने फेडरेशन से जुड़ी कई बातें कही हैं.
भारतीय रेसलर दिव्या काकरान ने रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा, ''बृजभूषण शरण सिंह सर जी पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं. जो धरना देने वाले हैं उनको कोई जवाब नहीं मिला तो वे और आरोप ढूंढ कर ला रहे हैं. मैं 2013 से जब मैं 14 साल की थी तब से कैंप में जाती हूं और आज 2023 में खुद कैंप में नाम डलवाती हूं. मैं 10 साल से कैंप में हूं और मैंने आज तक नहीं देखा कि किसी लड़की को कुछ कहा गया है. बल्कि वे ये ध्यान रखते हैं कि किसी के साथ भेदभाव न हो.''
दिव्या ने कहा, ''मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही है कि जो लोग धरने पर बैठे हैं वही लोग दो महीने पहले अपने इंटरव्यू में यह बात कह रहे थे कि जब से बृज भूषण जी आए हैं तब से हमारी कुश्ती बदली है. ये वही लोग हैं जब अवॉर्ड आते हैं तो कहते हैं कि सर आपकी वजह से अवॉर्ड मिला है. क्यों कि आप किसी चीज की कमी नहीं आने देते हो और न ही कोई भेदभाव होने देते हो.''
गौरतलब है कि विनेश ने बृज भूषण सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था, ''टोक्यो ओलंपिक में हारने वाले खिलाड़ियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. मुझे फेडरेशन और बृजभूषण सिंह ने देशद्रोही बना दिया था. अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का कहा. इसका क्या मतलब होता है, यह पूरा देश जानता है.''
माननीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री ब्रज भूषण सरन सिंघ जी पर लगे आरोप ग़लत हैं। @wfi_wrestling @sharan_mp @narendramodi @ianuragthakur @Media_SAI @aajtak @ZeeNews @ABPNews #WrestlingFederationOfIndia #WrestlingFederation pic.twitter.com/kFGwKyxDrg
— Divya kakran (@DivyaWrestler) January 18, 2023
यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat: भारतीय कुश्ती जगत में मचा हड़कंप, विनेश फोगाट ने WFI प्रेसिडेंट पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप