Vinesh Phogat on Protest: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने केंद्रीय खेल मंत्रालय से बातचीत के बाद बड़ा बयान दिया है. विनेश ने इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई सरकार या सरकार के लोगों से नहीं है, हमारी लड़ाई सिर्फ एक इंसान से है. हम यहां डटे रहेंगे, हम यहां से तबतक नहीं जाएंगे जबतक हमें न्याय नहीं मिल जाता है.
न्याय होने तक जारी रहेगा धरना
विनेश फोगाट ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम अपनी पहलवानी छोड़ कर आ सकते हैं. अध्यक्ष जी अपना पद नहीं छोड़ सकते? देश का यही रेस्लिंग फेडरेशन' जो आपके सामने बैठा है और कोई फेडरेशन नहीं है. जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता है, धरना जारी रहेगा. हम लोग बैठे रहेंगे. हम लोग कल 10 बजे से धरने पर बैठेंगे. हमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का इंतजार है’.
विनेश ने यह भी कहा, ‘हमारी जान को भी खतरा है. हमने पुलिस की सुरक्षा भी नहीं ली है. अध्यक्ष जी के घर पर ताला लग गया है. जब शोषण होता है तो कमरे में होता है और कमरे में कैमरा नहीं होता. जिन लड़कियों का शोषण हुआ वो खुद सबूत हैं’.
साक्षी ने कहा – आश्वासन से खुश नहीं
वहीं सरकार के साथ बैठक के बाद भारत की महिला रेसलर साक्षी मलिक ने कहा कि ‘बैठक में कुछ ठोस नहीं बताया गया सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है. किसी एक्शन की बात नहीं हुई. आश्वासन से हम खुश नहीं है. हम रेस्लिंग फेडरेशन को भंग कराना चहाते हैं. सभी राज्यों का फेडरेशन भंग हो. हर राज्य में उनके लोग फैले हुए हैं. केरल और महाराष्ट्र से भी फो आ रहे हैं. हम सरकार के आश्वासन से संतुष्ट नहीं है. बस यही है कि हम एक्शन करेंगे’.
विनेश और साक्षी के बात से यह साफ हो गया है कि जब तक सरकार इस मामले में कोई बड़ा एक्शन नहीं लेगी तबतक पहलवानों का यह प्रोटेस्ट चलता रहेगा.
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगा है यौन उत्पीड़न का आरोप
गौरतलब है कि पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. विनेश फोगाट का आरोप है कि बृजभूषण सिंह ने उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया है. विनेश ने यह भी कहा कि उन्होंने इससे परेशान होकर आत्महत्या तक करने का सोचा था. इन आरोपों के बाद से कई पहलान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. वे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
धरने में शामिल हैं ये पहलवान
बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, रवि दहिया, दीपक पुनिया, आशु मलिक, साक्षी मलिक, सतवर्त काद्यान, अंतिम पंघाल, सुमित, सुरजीत मान, सितंदर मोखरिया, संगीता फोगट, सरिता मोर, सोनम मलिक, महावीर फोगाट, सत्य राणा और कुलदीप मलिक.
यह भी पढ़ें: