बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची, रिद्धिमान साहा को टीम में किया गया शामिल
बंगाल की टीम ने कल कर्नाटक को हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. यहां टीम इंडिया के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को फाइनल मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को मंगलवार को बंगाल की रणजी टीम में शामिल किया गया. यहां टीम ने कर्नाटक को मात देकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. मार्च 9 को रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. साहा को इस दौरान लाइनअप में शामिल किया जा सकता है. उन्हें अभिषेक रमन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है जो लगातार रन बनाने में विफल रहे हैं.
भारत के नंबर एक विकेटकीपर साहा फिलहाल अपनी सर्जरी से वापसी कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे नाइट टेस्ट में उन्हें चोट लगी थी जिसके बाद उनकी उंगली की सर्जरी हुई थी. हालांकि चोट के चलते उन्हें न्यूजीलैंड में हुए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था.
We take a look at the top moments as Bengal enter the @paytm #RanjiTrophy 2019-20 final with a win over Karnataka. ????????
Full video ???????? https://t.co/kpxcSs1XWF#BENvKAR pic.twitter.com/jKKKsctfLG — BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 3, 2020
साहा ने अपना आखिरी रणजी मैच बंगाल के लिए साल 2017-18 में खेला था जहां 4 मैचों में उनका एवरेज 38.33 का था.
बता दें कि बंगाल की टीम ने कल कर्नाटक को 174 रनों से मात दिया था और 13 सालों में पहली बार टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच पाई है. बंगाल की टीम यहां दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र और गुजरात के बीच हो रहे मैच में से जो टीम जीतेगी उसके साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी.