IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ कल नेट्स पर अपना अभ्यास शुरू कर दिया. हालांकि, उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं है, लेकिन बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें साहा टीम सपोर्ट स्टाफ के साथ क्रिकेट शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.


बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में कहा, "देखिए, आज नेट्स पर कौन बल्लेबाजी कर रहा है. रिद्धिमान साहा. टीम इंडिया."






गौरतलब है कि साहा तीन नंबवर को आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में और दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके थे.


बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते कहा था कि साहा की फिटनेस पर बाद में फैसला लिया जाएगा. साहा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.


बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन में है. हालांकि, यहां भारतीय टीम को क्वारींटन पीरियड में भी अभ्यास करने की छूट दी गई है. सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भारतीय टीम ने 14 नवंबर से ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.


गौरतलब है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे के साथ होगी. इसके बाद 29 नवंबर को दूसरा वनडे और 02 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा. वहीं 04 दिसंबर से 08 दिसंबर के बीच टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी.