IND vs AUS, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने-सामने होंगी, लेकिन अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ तो किस टीम को विनर माना जाएगा? दरअसल, क्रिकेट फैंस के जेहन में सवाल आ रहे हैं कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ तो ट्रॉफी किसे मिलेगी? आज हम आपको बताएंगे कि अगर ऐसा हुआ तो फिर क्या होगा?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ तो...
दरअसल, आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता माना जाएगा. यानि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विनर टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलियन टीम को माना जाएगा. इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 7 जून से शुरू होगा. पिछली बार भारतीय टीम को फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन क्या इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीत पाएगी?
टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी?
गौरतलब है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. फाइनल से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल तो इस बात को लेकर है कि इंडिया दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी या फिर चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया जाएगा. अश्विन, अक्षर और उमेश यादव वो तीन खिलाड़ी हैं जो कि एक स्पॉट के लिए फाइट कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इस पर फैंस लगातार अपनी राय दे रहे हैं. बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में उतरेगी?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शभुमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अश्विन/उमेश, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें-
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं शुभमन गिल, देखें वायरल फोटो