WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर डब्ल्यूटीसी का खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम शानदार है, क्योंकि उसके पास फिट गेंदबाज हैं, जो लंबे समय तक अच्छी लय में रहते हैं. भारतीय टीम पिछली छह पारियों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई है और 200 के स्कोर तक सिमट गई है. फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की फिटनेस जबरदस्त
कोहली ने मैच के बाद कहा कि, "न्यूजीलैंड की टीम काफी प्रभावशाली है. हमने पिछले कई वर्षो में उन्हें देखा है. उनकी टीम बेहतर है और सही मायने में क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं." उन्होंने बताया कि फिटनेस और लय के कारण न्यूजीलैंड के गेंदबाज एक ही विभाग में लंबे समय तक गेंदबाजी कर सके. कोहली ने कहा, अगर आप उनके गेंदबाज को दबाव में नहीं लाएंगे तो वह इतने फिट और लय में रहते हैं कि लंबे समय तक पूरे दिन एक ही जगह गेंदबाजी करेंगे और आपको परेशानी में डालेंगे.
कोहली ने जेमीसन की सराहना की
कोहली ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन की सराहना की, जिन्होंने दोनों पारियों में कोहली को आउट किया था. कोहली ने कहा, "जेमीसन अच्छे गेंदबाज हैं और मैंने अपने करियर में उनके जैसे कई गेंदबाजों का सामना किया है. उनकी लंबाई मेरे ख्याल से उन्हें फायदा पहुंचाती है. उनका लय में रहना बल्लेबाजों के लिए कठिन होता है." उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि हम लोग जैमिसन को दबाव में नहीं ला पाए. हमने उन्हें एक ही जगह पर गेंदबाजी की इजाजत दी. वह उस विभाग में गेंदबाजी नहीं कर रहे थे जहां हम उनके खिलाफ रन निकाल सकते थे."
यह भी पढ़ेंः WTC Final: भारतीय टीम की हार के बाद सचिन तेंदुलकर बोले- कोहली और पुजारा का जल्द आउट होना पड़ा भारी