WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की करारी हार के बाद टीम के कोच रवि शास्त्री ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इस बात का सबसे बढ़िया उदाहरण है कि बड़ी चीजें आसानी से नहीं मिलतीं. शास्त्री ने न्यूजीलैंड की टीम के प्रदर्शन की तारीफ की. खास बात यह रही कि उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर कुछ नहीं कहा. 


शास्त्री ने यह ट्वीट किया
रवि शास्त्री ने गुरुवार शाम ट्वीट किया, "बेहतर टीम कड़ी परिस्थितियों में जीत हासिल करती है. वर्ल्ड टाइटल का लंबे इंतजार के बाद योग्य विजेता मिल गया. यह इस बात का सटीक उदाहरण है कि बड़ी चीजें आसानी से नहीं मिलतीं. न्यूजीलैंड बहुत अच्छा खेला. सम्मान."






2013 के बाद इंडिया नहीं नहीं जीत सकी आईसीसी का खिताब 
आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2013 के बाद टीम इंडिया आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट का कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है. जीत के काफी करीब पहुंचकर भी टीम को हार मिली है. खासतौर से न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले कई टूर्नामेंट में इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. फाइनल मुकाबले में भी यही हुआ और भारत का ट्रॉफी का सपना टूट गया. 


कई भारतीय दिग्गजों ने की न्यूजीलैंड की तारीफ 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम ने पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली. अब तक सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण समेत कई भारतीय दिग्गज न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की तारीफ कर चुके हैं. खुद कप्तान कोहली ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तारीफ की है.


यह भी पढ़ेंः WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हारने के बाद विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा