WWE Championship Main Event: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ( WWE) के सितंबर महीने के मुख्य इवेंट क्लैश ऑफ चैंपियनशिप के नतीज सामने आ चुके हैं. पिछले महीने हुए समर स्लैम इवेंट के बाद यह सबसे बड़ा इवेंट था और इसका आयोजन अमेरिका में किया गया. इस इवेंट में कुल 11 मैच खेले गए और उन्हीं मुकाबलों में RAW और Smack Down दोनों को नए टैग टीम चैंपियन मिले.


WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में ड्रू गुलाक की टक्कर हम्बर्टो कैरिलो और लिंस डोरैडो से थी. गुलाक ने इस मुकाबले में दोनों रेसलर्स को मात देकर अपना टाइटल बरकरार रखा. वहीं US चैंपियनशिप के मुकाबले में स्टाइल्स ने एलेक्जेंडर को हराकर अपना खिताब बनाए रखने में कामयाबी हासिल की.


नए टैग टीम चैंपियन


इस इवेंट में RAW और Smack Down दोनों को ही नए टैग टीम चैंपियन मिले. RAW टैग टीम चैंपियनशिप में ब्रॉन और रॉलिन्स की जोड़ी ने रूड और जिगलर को मात देकर खिताब अपने कब्जे में किया. Smack Down टैग टीम चैंपियनशिप के मुकाबले में भी बिग ई और जेवियर की जोड़ी को हराकर द रिवाइवल नए चैंपियन बने.


विमेंस चैंपियनशिप में नहीं हुआ कोई बदलाव


विमेंस चैंपियनशिप में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. Smack Down की विमेंस चैंपियन बेली ने शॉर्लेट को हराकर अपना खिताब बचाया. वहीं Raw विमेंस चैंपियनशिप के मुकाबले में साशा को हराकर बेकी ने अपना टाइटल बरकरार रखा.





ऑर्टन के हिस्से आई हार


WWE Championship के लिए हुए मुकाबले में रैंडी ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन की हार के साथ ही किंग्स्टन के पास चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रहा. इसके अलावा Universal Champioship मैच में भी स्ट्रोमैन ने रॉलिन्स को हराकर अपना खिताब बचाया.