WWE अपने नेक्स्ट पीपीवी को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. जिस वजह से RAW और स्मैकडाउन दोनों ही शो में स्टोरी लाइन बिल्डअप देखने को मिल रहा है. इस पीपीवी का मेंन अट्रैक्शन Money in the Bank मेंस & विमेंस लैडर मैच है. इस मैच लेकर अब 1-1 नए सुपरस्टार के नाम आ रह हैं. 


RAW में इस बार 7 फुट लंबे जायंट सुपरस्टार ओमोस (Omos) ने अट्रैक्शन Money in the Bank मेंस लैडर मैच में जगह बना ली है. 7 फुट लंबे जायंट सुपरस्टार ओमोस (Omos) ने रॉ में रिडल को मात देकर Money in the Bank मेंस लैडर मैच में अपनी जगह बनाई है. उनके अलावा विमेंस MITB लैडर मैच में असुका (Asuka) ने जगह बना ली है. दोनों ने ही रॉ (Raw) में MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया है. 


अगर Money in the Bank मेंस लैडर मैच की बात करें तो अभी तक  सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, शेमस और ओमोस जैसे स्टार्स ने अपनी जगह बना ली है. इसके बाद अभी भी चार स्पॉट खाली है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किन स्टार्स को इस मैच में शामिल करता है. फिलहाल इन स्टार्स के शामिल होने के बाद फैंस को उम्मीद है कि उन्हें एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. 


ये भी पढ़ें...


New Zealand: कीवी टीम के लिए अगली तीन सीरीज में नहीं खेलेंगे कप्तान केन विलियमसन, साउदी और बोल्ट भी टीम से बाहर


इस ऑलराउंडर ने कराई थी Dinesh Karthik की वापसी, टॉर्चर रूम में रखा, कड़ी ट्रेनिंग कराई फिर बदला DK का गेम