WWE Raw Preview: एक साल से ज्यादा समय के बाद रिंग में नजर आएंगी ये WWE स्टार , Cody Rhodes का दिखेगा खतरनाक रूप!
मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) का इस हफ्ते का शो बेहद दिलचस्प होने वाला है. इस हफ्ते के शो के लिए पहले ही कई मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है.
![WWE Raw Preview: एक साल से ज्यादा समय के बाद रिंग में नजर आएंगी ये WWE स्टार , Cody Rhodes का दिखेगा खतरनाक रूप! wwe raw preview 30 may 2022 Lacey Evans returns in ring Cody rhodes answer Seth rollins WWE Raw Preview: एक साल से ज्यादा समय के बाद रिंग में नजर आएंगी ये WWE स्टार , Cody Rhodes का दिखेगा खतरनाक रूप!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/9dbe5bdcb1362fca0de37cc20ba48591_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) का इस हफ्ते का शो बेहद दिलचस्प होने वाला है. इस हफ्ते के शो के लिए पहले ही कई मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा फैंस को इस बार कई दिलचस्प सेगमेंट देखने को मिलेंगे. पिछले हफ्ते रॉ खत्म होने के बाद WWE ने लेसी इवांस (Lacey Evans) के इन रिंग रिटर्न का ऐलान किया था. इसके अलावा इस बार शो कल दो मुकाबले भी पहले ही घोषित कर दिए गए थे. तो आइये जानते हैं कि इस बार रॉ में क्या खास हो सकता है:
लेसी इवांस करेगी रिंग में वापसी
लेसी इवांस एक बार फिर से इन ऋण एक्शन में नजर आएंगी. उन्होंने प्रेगनेंसी की वजह से 2021 में WWE से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद वो एक बार फिर से रिंग में नजर आएंगी. हालांकि उनका मुकाबला किससे होगा, इसको लेकर WWE ने कोई भी जानकारी नहीं दी है.
असुका और बियांका बिलेयर नजर आएंगी रिंग में
इसके अलावा हेल इन द हेल पीपीवी से पहले असुका और बियांका बिलेयर इन रिंग एक्शन में नजर आएंगी.पिछले हफ्ते असुका ने गलती से बियांका बिलेयर को किक मार दी थी. जिसके बाद ये दोनों ही स्टार्स एक बार फिर से रिंग में नजर आएंगे. ऐसे में फैंस को एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है. ये दोनों ही स्टार्स अपने इन रिंग वर्क के लिए जानी जाती है.
शो में दिखेंगे ये भी मैच और सेगमेंट
- बॉबी लैश्ले बनाम एमवीपी और ओमोस के हैंडिकैप मैच की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होगी.
- हेल इन ए सेल पीपीवी से पहले कोडी रोड्स सैथ रॉलिंस को जबाव देते हुए दिखाई देंगे.
- इसके अलावा उसोस का सामना रिडल और शिंसुके नाकामुरा से होगा.
यह भी पढ़ें :
IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)