WWE RAW Results: WWE RAW इस बार आयोवा के डेस मोइनेस में वेल्स फार्गो एरिना में हुई. हेल इन ए सेल (Hell in a Cell) के गो होम एडिशन में फैंस को कई रोमांचक पल देखने को मिलें. इस बार शो की शुरुआत बैकी लिंच के सेंगमेंट से हुई. इसके अलावा शो के लास्ट में बॉबी लैश्ले बनाम एमवीपी और ओमोस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई. बार शो में फैंस को कई बार रोमांचक पल देखने को मिलें हैं. ऐसे में आइये जानते हैं मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के टॉप 3 मोमेंट्स के बारें में:
कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच हुई ब्रॉल
हेल इन ए सेल मैच से पहले कोडी रोड्स ने कहा कि ये मुकाबला उनके करियर का सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाला है. इस दौरान फैंस के बीच से सैथ रॉलिंस ने उनकी इंसल्ट करना शुरू कर दिया. जिस पर कोडी ने उन्हें रिंग में आने को कहा, लेकिन सैथ रिंग में नहीं आते हैं और बीच में ही जाने लगते है. जिस पर कोडी गुस्से में फैंस के बीच में ही जाकर सैथ पर हमला कर देते है. जिसके बाद उन्हें छुड़ाने के के लिए ऑफिशियल्स को बीच में आना पड़ता है.
उसोस और नाकामुरा-रिडल का मैच
अपने इन रिंग वर्क के लिए फेमस द उसोस ने एक बार फिर से खुद को साबित किया. नाकामुरा-रिडल के खिलाफ हुए मुकाबले में उनके हाई फ्लाइंग मूव्स देख कर हर कोई हैरान रह गए. इस मैच में हालांकि उन्हें जीत नहीं मिल सकी. इस मुकाबले के लास्ट में जिमी उसो ने रिडल के स्कूटर से उन पर अटैक कर दिया था. जिसके बाद रेफरी ने उन्हें मैच से डिस्क्वालिफाई कर दिया था.
एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन ने डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ले पर किया अटैक
इस मैच में रिया रिप्ले का सामना लिव मॉर्गन से हुआ था. दोनों ही स्टार्स के बीच इस दौरान एक अच्छा मैच देखने को मिला था. इस मैच में रिया रिप्ले ने जीत हासिल की. वहीं, इस मैच के खत्म होने के बाद डेमियन प्रीस्ट ने स्टाइल्स पर हमला कर दिया था. जिसके बाद वो रिंग में लिव मॉर्गन को भी डरा रहे थे. तभी लिव की मदद के लिए वहां फिन बैलर आ जाते हैं और डेमियन प्रीस्ट पर अटैक कर देते हैं. जिसके बाद एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन की जोड़ी डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ले की बुरी तरह से पिटाई कर देती है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा