कोडी रोड्स (Cody Rhodes) फैंस के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल, WWE ने उनकी चोट को लेकर WWE ने अपडेट दिया है. इस दौरान उन्होंने बताया है कि वो अब तक इन रिंग एक्शन से दूर रहेंगे. बता दें कि WWE हेल इन ए सेल से पहले कोडी रोड्स चोटिल हो गए थे. जिम सेंशन के दौरान उनकी पेक्टोरल मसल फट गई थी. जिस वजह से उनका कंधा बुरी तरह से चोटिल हो गया था. इसके बाद वो  Hell in a Cell मैच में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ नजर आए थे. 


चोट लगाने के बाद उन्होने मैच लड़ा था और अपने इन रिंग वर्क से सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने इस मैच में सैथ के खिलाफ जीत दर्ज की थी. हालांकि उस मैच के बाद हुई RAW में सैथ ने एक बार फिर से उन पर हमला कर दिया था. इस दौरान उन्होंने चोट पर ही हमला किया था. जिसके बाद वो इन रिंग एक्शन से दूर हैं. 


उनकी चोट के बाद फैंस के दिल में ये सवाल बार-बार आ रहा था कि वो अब तक इन रिंग एक्शन से दूर रहेंगे.जिसको लेकर अब WWE ने अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि डॉक्टर जेफ्री डूगस ने रोड्स के पेक्टोरल टेंडन फिर से जोड़ दिया है. उनका ऑपरेशन सफल रहा है. इस दौरान WWE ने ये भी कहा है कि वो लंबे समय तक इन रिंग एक्शन से दूर रहेंगे. वो करीब 9 महीने तक रिंग से दूर रहेंगे. 


इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कोडी अब रॉयल रम्बल में वापसी कर सकते हैं, जहां पर वो बैटल रॉयल जीतकर WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं. फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE वापसी के बाद उन्हें किस तरह से बुक करता है. 


ये भी पढ़ें...


Praggnanandhaa News: भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रगानानंदा ने हासिल की एक और उपलब्धि, जीता नार्वे चेस ओपन का खिताब


Commonwealth Games 2022: निकहत और लवलीना का शानदार प्रदर्शन जारी, राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम में जगह बनाई