शानदार म्यूजिक के साथ तेजी से दौड़ते हुए रिंग में एंट्री. रिंग में घुसते ही पहले अपनी कैप और फिर अपनी टी-शर्ट फैंस के बीच फेंकना. उसके बाद ऑडिटोरियम में बैठे फैंस को सैल्यूट और फिर अपने विरोधी की धुनाई. कुछ यही स्टाइल रहा है वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी डब्लूडब्लूई के सुपरस्टार जॉन सीना का.


प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म डब्लूडब्लूई के सबसे चहेते रेसलर्स में से एक जॉन सीना का आज 43वां जन्मदिन है. पूर्वी अमेरिकी के मैसाच्युसेट्स में जन्मे सीना ने 2002 में WWE (तब WWF) के मेन रोस्टर में मशहूर रेसलर कर्ट एंगल के खिलाफ मैच से अपना डेब्यू किया.


अपने करियर में अब तक जॉन सीना 1,300 से ज्यादा मैच में उतर चुके हैं. जॉन सीना ने 18 साल के अपने अब तक के करियर में सबसे ज्यादा 16 बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता है, जो इसके इतिहास में हॉल ऑफ फेम में शामिल रिक फ्लेयर के बराबर है. इसके अलावा भी सीना ने 5 बार युनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती हैं.



लंबे समय तक 'फैन फेवरिट'


‘एटीट्यूड एडजस्टमेंट’ और ‘STF’ जैसे अपने फिनिशिंग मूव से अपने विरोधियों को धराशायी करते रहे. WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक द रॉक की तरह की जॉन सीना भी लंबे समय तक रिंग में ‘फैन फेवरिट’ रहे.


रैंडी ऑर्टन, एज, ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक जैसे सुपरस्टार रेसलरों के साथ जॉन सीना की लंबे समय तक राइवलरी रही और इनके खिलाफ सीना ने सबसे ज्यादा फाइट लड़ीं.



रिंग के साथ फिल्मों में भी जलवा


लेकिन सीना सिर्फ रेसलिंग रिंग तक ही सीमित नहीं हैं. WWE के कई स्टार्स की तरह ही सीना भी हॉलीवुड की पसंद रहे हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपने स्टाइल के मुताबिक ही सीना ज्यादातर एक्शन फिल्मों मे ही रोल निभाते रहे हैं.


फैन फेवरिट होने के कारण ही सीना WWE के मेन फेस बने रहे और WWE की फिल्म यूनिट WWE स्टूडियोज ने भी इसका फायदा उठाकर 3 फिल्मों में सीना को मुख्य भूमिका में रखा. सीना अभी तक – द मरीन, ट्वेल्व राउंड्स, लेजेंडरी, ट्रेनरैक, बंबलबी, फ्रेड-द मूवी- जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.