Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे रेसलर द ग्रेट खली, सीएम योगी के लिए कही ये बात; देखें वीडियो
Khali: भारतीय रेसलर ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैं पहली बार यहां आया हूं. योगी जी द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं. यहां की भीड़ पूरी दुनिया के लिए एक इतिहास है.
![Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे रेसलर द ग्रेट खली, सीएम योगी के लिए कही ये बात; देखें वीडियो WWE wrestler Dalip Singh Khali At Mahakumbh And His Reaction On CM Yogi Video Latest Sports News Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे रेसलर द ग्रेट खली, सीएम योगी के लिए कही ये बात; देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/a386fa33e2d3a5b261b6f89de4e4a4761738162666904428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khali At Mahakumbh: WWE रेसलर दलीप सिंह उर्फ खली प्रयागराज पहुंचे. इसके बाद उन्होंने महाकुंभ में डुबकी लगाई. भारतीय रेसलर ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैं पहली बार यहां आया हूं. योगी जी द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं, और महाकुंभ में यहां की भीड़, पूरी दुनिया के लिए एक इतिहास है. बहरहाल प्रयागराज में खली जब संगम तट के किनारे बैठे हुए थे तो उन्हें देख कई लोग उनके पास आ गए. इस दौरान उनके साथ तस्वीरें खींचवाने और वीडियो बनाने वालों की होड़ लग गई. वहीं, इसके बाद खली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर खली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल इस पोस्ट पर यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, इन कमेंट्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. विवेक पठानिया नाम यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सर डुबकी मार के सारा पानी पी जाओ. वहीं किसी ने यह कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि रजिया गुंडों में फस गई. बहरहाल अब तक 2 घंटे में 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
VIDEO | Maha Kumbh 2025: WWE wrestler Dalip Singh, aka Khali, says, "I am feeling very good, this is the first time I have come here. The arrangements made by Yogi Ji are commendable, and the rush here at Maha Kumbh, is a history for the whole world."#MahaKumbh2025… pic.twitter.com/dfg1RcqRW8
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
खली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहा शुक्रिया
बताते चलें कि बुधवार को WWE रेसलर दलीप सिंह उर्फ खली ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. खली ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैं पहली बार यहां आया हूं. योगी जी द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं, और महाकुंभ में यहां की भीड़, पूरी दुनिया के लिए एक इतिहास है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)