WWE SmackDown में इस बार मेन इवेंट में  WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना  रिडल (Riddle) से हुआ. इस मैच में रोमन रेंस ने रिडल (Riddle) को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया. जिसके बाद फैंस इस बात को लेकर हैरान हैं कि किस वजह से किस वजह से रिडल को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में हम इस आर्टिकल में उन 3 कारणों के बारें में बताएंगे कि क्यों WWE SmackDown में रोमन रेंस ने रिडल के खिलाफ अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन किया है. 


रिडल नहीं है पूरी तरह से तैयार


इसमें कोई भी शक नहीं है कि रिडल काफी ज्यादा टैलेंटेड हैं और WWE में उनका करियर काफी ज्यादा सफल होगा. लेकिन इस समय वो रोमन रेंस जैसे स्टार्स को हराकर उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. रोमन रेंस पूरी दुनिया में अपनी जगह बना चुके हैं, जबकि रिडल को अभी भी फैंस के बीच अपनी जगह बनानी है. इस वजह से भी उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 


पहला टाइटल डिफेंस 


WrestleMania में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे. जिसके बाद उन्होंने पहली बार अपना टाइटल डिफेंड किया है. ऐसे में अपने पहली ही मैच में टाइटल हारने से रोमन रेंस के करैक्टर पर भी इसका असर पड़ता है. इस वजह से भी रिडल को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 


फ्यूड को पूरी तरह से खत्म करना 


रैंडी ऑर्टन इस समय बैक इंजरी की वजह से रिंग से करीब 6 महीने के लिए दूर हो गए हैं. WWE रिडल की मदद से रोमन रेंस और रैंडी का फ्यूड शुरू करना चाहता था. अब जब रैंडी चोटिल हैं तो WWE रोमन रेंस को लेकर कुछ अलग प्लानिंग करनी पड़ी है. इसी वजह से वो अब उनके और रिडल के बीच फ्यूड को खत्म करना चाहते थे. इस वजह से भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.  


ये भी पढ़ें-


Ravi Ashwin: 'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन समेत बाकी खिलाड़ी कर रहे थे स्लेजिंग, जब बॉल मुझे लगी तो मैथ्यू वेड ने बनाया मेरा मजाक'


ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए