इंजरी की वजह से इन रिंग एक्शन से दूर हैं ये 5 WWE स्टार्स, एक का तो खत्म हो सकता है करियर
WWE सुपरस्टार्स अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इस दौरान वो रिंग में कई हाई रिस्क भी लेते हैं. जिस वजह से उन्हें इंजरी हो जाती है.
![इंजरी की वजह से इन रिंग एक्शन से दूर हैं ये 5 WWE स्टार्स, एक का तो खत्म हो सकता है करियर 5 WWE Superstars who are currently sidelined with injuries see full list here इंजरी की वजह से इन रिंग एक्शन से दूर हैं ये 5 WWE स्टार्स, एक का तो खत्म हो सकता है करियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/3ddf8b8d79c161b29ba2a22332d55e57_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WWE सुपरस्टार्स अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इस दौरान वो रिंग में कई हाई रिस्क भी लेते हैं. जिस वजह से उन्हें इंजरी हो जाती है. इस इंजरी की वजह से कई बार स्टार्स काफी समय लंबे समय के लिय रिंग से दूर हो जाते हैं. इसके अलावा कई बार तो स्टार्स का इन रिंग करियर भी खत्म हो जाता है. तो आइये जानते हैं कि इस समय कौन-कौन से स्टार्स इंजरी की वजह से रिंग से दूर हैं:
क्वीन ज़ेलिना
जेलिना ने हाल में ही WWE में रिटर्न किया है. जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें WWE एक बड़ा पुश देगी, लेकिन ऐसा नही हो सकता है. वो अप्रैल के बाद से इन रिंग एक्शन से दूर है. रिपोर्ट के अनुसार वो इस समय चोट से परेशान हैं. इसी चोट की वजह से उन्हें 2 महीने रेस्ट करने की सलाह दी गई है.
रिक बूग्स
रेसलमेनिया 38 में रिक बूग्स और नाकामुरा ने द उसोस का सामना किया था. इस मैच में हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने अपने इन रिंग वर्क से फैंस को प्रभावित किया था. हालांकि इस मैच में वो अपने पैर चोटिल कर बैठे थे. जिसके बाद से वो रिंग से दूर हैं. अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया है.
शेल्टन बेंजामिन
अप्रैल 25 के बाद से शेल्टन बेंजामिन भी इन रिंग एक्शन से दूर हैं. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि वो एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं. जिस वजह वो रिंग से दूर हैं. हालांकि उन्होंने अपनी चोट को लेकर और कमबैक को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है. लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही रिंग में नजर आएंगे.
बिग ई
पूर्व WWE चैंपियन बिग ई इस समय चोट की वजह से रिंग से दूर हैं. स्मैकडाउन में रिज हॉलैंड ने बिग ई पर बेली टू बेली मूव परफॉर्म किया था. इस मूव के दौरान बिग ई की गर्दन में चोट आई थी. जिसके आबाद से वो रिंग से दूर हैं. उनकी जल्द वापसी की उम्मीद नहीं हैं. इस इंजरी की वजह से उनका इन रिंग करियर भी खत्म हो सकता है.
बेली
पूर्व विमेंस चैंपियंस बेली भी एड़ी की चोट की वजह से इन रिंग एक्शन से दूर हैं. वो आखिरी बार 25 अप्रैल को नजर आई थी. जिसके बाद से वो चोट की वजह से रिंग से दूर हैं. हालांकि उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि वो जल्द ही रॉ या स्मैकडाउन में वापसी करेगी.
ये भी पढ़ें:
WWE: 'Hell in a Cell 2022' के लिए 2 और मुकाबलों का ऐलान, ऐसा है 6 मैचों का पूरा शेड्यूल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)