John Cena In SummerSlam: इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) के हिस्सा लेने पर अटकलों का बाजार गर्म है. वहीं, अब जो खबरें सामने आ रही हैं, वह फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, Fightful Select के रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन सीना इस साल SummerSlam का हिस्सा नहीं होंगे. इस खबर के बाद WWE के बीच निराशा छा गई है. WWE इतिहास के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में जॉन सीना को गिना जाता है, लेकिन Fightful Select की रिपोर्ट्स फैंस को निराश करने वाली है.


16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं जॉन सीना


गौरतलब है कि जॉन सीना तकरीबन 2 दशकों तक कंपनी के फेस रहने के अलावा 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन भी रहे हैं. दरअसल, Fightful Select की रिपोर्ट्स के मुताबिक,  जॉन सीना कनाडा में पीसमेकर के दूसरे सीजन की शूटिंग करेंगे. इस दौरान जॉन सीना के साथ विंस मैकमैहन भी होंगे. हालांकि, अब तक विंस मैकमैहन के जॉन सीना के साथ यात्रा करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विंस इस यात्रा के दौरान जॉन सीना से अगले साल WrestleMania में उनके मैच से संबंधित बात कर सकते हैं.


हॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं जॉन सीना


दरअसल, जॉन सीना (John Cena) गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे सुपरस्टार्स के WWE छोड़ने के बाद कंपनी में बड़े सुपरस्टार बने थे. वहीं, लंबे वक्त तक WWE में काम करने के बाद जॉन सीना ने हॉलीवुड (Hollywood) में अपना हाथ आजमाया, यहां भी इस सुपरस्टार को कामयाबी मिली. गौरतलब है कि पिछले दिनों Raw में जॉन सीना ने अपनी वापसी की थी. वहीं, इसके बाद जॉन सीना को थ्योरी प्रोमो (Theory Promo) देते देखा गया.


ये भी पढ़ें-


RAW में Roman Reigns के रिटर्न को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब करेंगे रेड ब्रांड में वापसी


WWE Money in the Bank 2022: आज से शुरू होगा WWE Money in the Bank Premium Live Event, जानें क्या है खास