WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पिछले समय से इन रिंग एक्शन से दूर हैं. जिसका बाद उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं. लेकिन अब WWE उनके रिटर्न को लेकर बदलाव करना चाहता है. रिपोर्ट्स के अनुसार WWE ने रोमन रेंस के अगले ले फ्यूड को लेकर एक लिस्ट तैयार की है. 


बता दें कि पहले Money in the Bank में रोमन रेंस और रिडल के बीच मुकाबला होना था. इस मैच के बाद रैंडी उन्हें SummerSlam में मैच के लिए चैलेंज करने वाले थे. हालांकि अब इस प्लान में बदलाव किया गया है. अब रिडल और रोमन रेंस के बीच स्मैकडाउन में मैच होगा. इसके अलावा  रिडल और रैंडी ऑर्टन के लिए प्लान में बदलाव किये गए हैं. जिसके बाद अब इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि SummerSlam में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला रोमन रेंस से होगा. 


गौरतलब है कि रैंडी इस समय बैक इंजरी की वजह से इन रिंग एक्शन से दूर हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही स्मैक डाउन में वापसी कर सकते हैं. वहीं, उनके पार्टनर रिडल इस समय रोमन रेंस को उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं. ये मैच अगले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान होगा. 


ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मुकाबले को बुक करता है क्योंकि ये मैच रिडल के करियर का सबसे यादगार मैच हो सकता है. ऐसे में अगर WWE इन दोनों ही स्टार्स को अच्छा समय देता हैं तो ये दोनों स्टार्स अपने इन रिंग वर्क से इस मुकाबले को यादगार बना सकते हैं. 


ये भी पढ़ें...


Praggnanandhaa News: भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रगानानंदा ने हासिल की एक और उपलब्धि, जीता नार्वे चेस ओपन का खिताब


Commonwealth Games 2022: निकहत और लवलीना का शानदार प्रदर्शन जारी, राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम में जगह बनाई