WWE Latest News: WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे (Bully Ray) को बबा रे डडली (Bubba Rey Dudley) नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, Bully Ray ने पिछले दिनों एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वो इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और Theory मैच नहीं देखना चाहते हैं. वहीं, पिछले दिनों मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट में थ्योरी को बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के साथ ही थ्योरी अपना यूएस टाइटल डिफेंड करने में असफल रहे थे.


'मैं बॉबी लैश्ले vs थ्योरी मैच नहीं देखना चाहता'


इसके बाद थ्योरी ने ऐलान किया कि SummerSlam में उनका बॉबी लैश्ले के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप रीमैच होना है. उन्होंने यह बयान Raw मे दिया था. वहीं, बुली रे ने कहा कि वो WWE टेलीविजन पर एक बार फिर बॉबी लैश्ले vs थ्योरी मैच नहीं देखना चाहते हैं. दरअसल, बस्टेड ओपन शो पर बुली रे ने ऐसा कहा था. उन्होंने इसके बजाय इस साल SummerSlam में थ्योरी का मैच जॉन सीना के खिलाफ कराने की डिमांड रखी.


'बॉबी लैश्ले का थ्योरी के हाथों यूएस टाइटल हारना ठीक नहीं'


दरअसल, बुली रे का मानना है कि जॉन सीना का किसी तरफ थ्योरी से Money in the Bank ब्रीफकेस हासिल करना काफी रोमांचक रहेगा. साथ ही वह मानते हैं कि SummerSlam में बॉबी लैश्ले का थ्योरी के हाथों यूएस टाइटल हारना ठीक नहीं रहेगा. गौरतलब है कि WWE SummerSlam के लिए इस साल बॉबी लैश्ले vs थ्योरी के अलावा एक और हाई-प्रोफाइल मैच होगा. वहीं, इससे पहले 17 जून को SmackDown के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए रोमन रेंस को चुनौती दी थी.


ये भी पढ़ें-


WWE Raw में वापसी करेंगे जॉन सीना, रिंग में 20 साल पूरे होने पर शेयर किया इमोशनल मैसेज, कही ये बात


WWE Money in the Bank 2022: आज से शुरू होगा WWE Money in the Bank Premium Live Event, जानें क्या है खास