'अगर आपके पास 10 मिनट भी नही हैं, तो आप WWE को बर्बाद कर रहे हैं,' पूर्व WWE स्टार ने विंस मैकमैहन पर लगाए गंभीर आरोप
पूर्व WWE स्टार एरिक यंग (Eric Young) इस समय इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा हैं. जहां पर वो वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं. हालांकि वो अभी भी अपने WWE रन से ज्यादा खुश नहीं है.
!['अगर आपके पास 10 मिनट भी नही हैं, तो आप WWE को बर्बाद कर रहे हैं,' पूर्व WWE स्टार ने विंस मैकमैहन पर लगाए गंभीर आरोप Eric Young talked his last conversation With WWE chaireman vince mcmahon 'अगर आपके पास 10 मिनट भी नही हैं, तो आप WWE को बर्बाद कर रहे हैं,' पूर्व WWE स्टार ने विंस मैकमैहन पर लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/beeb90002b2195a34bb8ac88ad02314f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eric Young WWE News: पूर्व WWE स्टार एरिक यंग इस समय इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा हैं. जहां पर वो वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं. हालांकि वो अभी भी अपने WWE रन से ज्यादा खुश नहीं है. इस वजह से उन्होंने WWE और चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) को लेकर कई रोचक खुलासे किये है. एरिक यंग (Eric Young) 2016 से 2020 तक WWE का हिस्सा थे. इतने समय कंपनी रहने के बाद भी विंस मैकमैहन उनके लिए कुछ अच्छा प्लान नहीं कर सके.
इसी कड़ी में WhatCulture Wrestling को दिए एक इंटरव्यू इ उन्होंने अपनी और विंस के बीच हुई बात को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि विंस उन्हें WWE प्रोग्रामिंग में ना दिखा कर कंपनी को बर्बाद कर रहे हैं.
विंस के साथ अपनी बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि मैं जब उनसे मिला, तो मैंने अपनी बात को उनको सामने रखा. इस दौरान विंस मुझे अच्छे सुन रहे थे. मैंने उनसे कहा कि अगर आप के पास मेरे लिए दस मिनट भी नहीं है तो आप कुछ गलत कर रहे हैं. आप अपने साथ-साथ कंपनी को भी बर्बाद कर रहे हैं. ये सारी बातें मैंने उनके सामने कही थी और अब फिर से कह रहा हूं.
'उन्हें कोरोना के दौरान प्रोग्रामिंग की जानकारी नहीं थी'
कोरोना के दौरान WWE प्रोग्रामिंग को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोरोना आया था, तब विंस को पता भी नहीं था कि कौन क्या कर रहा है. फैंस किस स्टार का सपोर्ट कर रहे हैं. कोरोना ने उन्हें काफी ज्यादा परेशान कर दिया था.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 1st T20: आवेश खान की रफ्तार का कहर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का बैट टूटा- Watch
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)