इस WWE सुपरस्टार को रोकना हुआ नामुमकिन! पिछले 900 दिनों में कोई भी स्टार नहीं कर पाया है पिन
WWE में पार्ट टाइमर के रूप में नजर आने के बाद भी 16 बार वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना नए स्टार्स पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हाल में ही एक लाइव सेशन के दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा रेसलर के बारे में बताया.
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. वो इस समय अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन हैं और वो हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा आ रहे हैं. रोमन रेंस पिछले 900 दिन से चैंपियन हैं और WWE में 900 से ज्यादा दिनों से उन्हें किसी ने भी पिन नहीं किया है.
2019 में मिली थी आखिरी हार
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपनी आखिरी बार 15 दिसंबर 2019 को TLC पीपीवी के दौरान मिली थी. इस दौरान उन्हें किंग कॉर्बिन ने पिन किया था. इस मुकाबले के बाद कोई भी WWE स्टार रोमन रेंस को पिन नहीं कर पाया है. इससे साफ़ है कि 15 दिसंबर 2019 के बाद से रोमन रेंस को एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है.
उन्हें 2020 में हुए Royal Rumble मैच हार का मुंह देखना था. इसके अलावा सैथ रॉलिंस और किंग वुड्स के खिलाफ मैच में भी उन्हें DQ की वजह से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन ये सभी क्लीन हार नहीं थी. रोमन को आखिरी बार पिन सिर्फ किंग कॉर्बिन ने किया था.
जानें कब होगा रोमन का अगला मैच
रोमन रेंस WrestleMania Backlash में टैग टीम मैच में नजर आए थे, जिसमे उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि इस मैच के बाद से वो इन रिंग एक्शन से दूर हैं. वहीं, WWE के अगले इवेंट Hell in a Cell के लिए उन्हें एडवर्टाइज भी नहीं किया गया है. जिस वजह से उम्मीद बेहद कम है कि वो इस पीपीवी में नजर आए.
ये भी पढ़ें-