WWE SmackDown Results: पूर्व यूएस चैंपियन से हुआ Pat McAfee का सामना, The Usos को मिली हार, जानें और क्या-क्या हुआ
WWE SmackDown में द उसोज को पूर्व चैंपियन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पूर्व यूएस चैंपियन से पैट मैकफी का आमना-सामना हुआ.
The Usos: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का यह सप्ताह काफी रोमांचक रहा. दरअसल, इस सप्ताह कुछ ऐसे लम्हे देखने को मिले, जो फैंस को हैरान कर देने वाले थे. वहीं, मनी इन द बैंक लैडर मैच (Money in the Bank ladder match) में नए सुपरस्टार्स को खेलते देखा गया. स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन (The SmackDown Women’s Champion) रोंडा राउजी (Ronda Rousey) का सामना अपने MITB प्रतिद्वंद्वी नताल्या (Natalya) से हुआ. जबकि पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और शेमस (Sheamus) ने ऑफिशियली MITB लैडर मैच (MITB ladder match) के लिए क्वालीफाई किया.
Sheamus और The Usos का हुआ आमना-सामना
फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night SmackDown) में WWE प्रबंधन (WWE management) ने MITB लैडर मैच (MITB ladder match) के लिए शेमस (Sheamus) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को क्वालिफाई करने के WWE आधिकारिक एडम पियर्स (Adam Pearce) के फैसले को आगे बढ़ाया. हालांकि, WWE प्रबंधन (WWE management) ने MITB लैडर मैच (MITB ladder match) के लिए क्वालीफाई करने के लिए दोनों खिलाड़ियों के सामने शर्त रखी. दरअसल, मैकइंटायर (Drew McIntyre) और शेमस (Sheamus) ने MITB क्वालीफाई करने के लिए एक टैग टीम मैच (Tag team match) में द उसोज़ (The Usos) का सामना किया. इस मैच में द उसोज़ (The Usos) को आसान जीत मिली.
अपमानजनक कमेंट्स के बाद तीखी बहस
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night SmackDown) कमेंटेटर पैट मैकफी (Pat McAfee) और हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) ने मैडकैप मॉस (Madcap Moss) को कॉर्बिन (Happy Corbin) को हराने के बाद स्मैकडाउन (SmackDown) पर तीखी बहस की थी. वहीं, पूर्व अमेरिकी चैंपियन ने उन पर अपमानजनक शब्दों पर कमेंट्स करने के लिए पैट मैकेफी (Pat McAfee) के साथ बहस की. दरअसल, फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night SmackDown) के हालिया एपिसोड में पैट मैकेफी (Pat McAfee) ने समरस्लैम मैच (SummerSlam match) के लिए हैप्पी कॉर्बिन ((Happy Corbin) को उनके विवादों को निपटाने के लिए चुनौती देने के अलावा उस बारे में बात की.
ये भी पढ़ें-
Deepak Hooda Record: टी20 में शतक जड़ हुड्डा ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय