WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) एक बार फिर से WWE में वापसी करने वाले हैं. उन्होंने हाल में ही AEW के स्टार एंड्राडे एल इडोलो (Andrade el Idolo) के साथ शादी की है. शादी और हनीमून मनाने के बाद एंड्राडे ने भी AEW में वापसी कर ली है और वो हाल में ही कैसिनो बैटल रॉयल में जोकर के तौर पर एंट्री ले चुके हैं. जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अब शार्लेट भी इस हफ्ते स्मैकडाउन शो में नजर आ सकती है.
हालांकि PWinsider में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस हफ्ते के स्मैकडाउन शो के दौरान शार्लेट को बुक नहीं किया गया है. ऐसे में वो स्मैकडाउन के दौरान नजर नहीं आ सकती हैं. गौरतलब है कि शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) का हाथ रोंडा राउजी द्वारा हुए तोड़ दिया था. जिसके बाद से वो लाइव टीवी से दूर हैं. ऐसे में इस इंजरी को सेल करने के लिए WWE उनकी वापसी इस तरह से बुक नहीं करना चाहेगा.
बता दें कि शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania Backlash 2022 में हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में रोंडा राउजी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में हार के बाद से वो WWE से ब्रेक पर हैं. हालांकि अब जब एंड्राडे वापस आ गए तो फैंस उनकी वापसी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. फैंस को उम्मीद है कि वो Money in the Bank 2022 में नजर आ सकती है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से उनकी वापसी को प्लान करता है. हालांकि फैंस उनके और रोंडा राउजी के बीच एक बार फिर से फ्यूड को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 1st T20: आवेश खान की रफ्तार का कहर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का बैट टूटा- Watch