पूर्व WWE Champion ने John Cena को दिया मैच के लिए चैलेंज, कहा-नहीं दे रहे हैं कोई भी जवाब
WWE सुपरस्टार अपने करियर के इस पढ़ाव में भी सबसे बड़े स्टार हैं. हर सुपरस्टार उनके खिलाफ एक बार रिंग में जरूर नजर आना चाहता है. इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है.
![पूर्व WWE Champion ने John Cena को दिया मैच के लिए चैलेंज, कहा-नहीं दे रहे हैं कोई भी जवाब Former WWE Champion Drew McIntyre says he wants a match with John Cena पूर्व WWE Champion ने John Cena को दिया मैच के लिए चैलेंज, कहा-नहीं दे रहे हैं कोई भी जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/02d89df3f3a07032874a01344c41adec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WWE सुपरस्टार अपने करियर के इस पढ़ाव में भी सबसे बड़े स्टार हैं. हर सुपरस्टार उनके खिलाफ एक बार रिंग में जरूर नजर आना चाहता है. इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है. WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ मुकाबले की बात कही है. जॉन सीना 27 जून को होने वाली RAW में वापसी कर रहे हैं.
बता दें कि स्मैकडाउन (SmackDown) में मैकइंटायर का सामना शेमस (Sheamus) से हुआ था. इस मैच में जीतने वाले स्टार मनी इन द बैंक (Money In The Bank) ब्रीफकेस मैच में जगह बना लेता. लेकिन ये मैच नो कॉन्टेस्ट पर खत्म हो गया था. जिस वजह से कोई भी स्टार इस मुकाबले के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार Clash At The Castle में मैकइंटायर का सामना रोमन रेंस से हो सकता है.
जॉन सीना के खिलाफ मैच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कई बार उन्हें मुकाबले के लिए बोला है और उन्होंने अभी तक उन्होने कोई भी जवाब नहीं दिया है. मुझे इसको लेकर किसी भी हेल्प नहीं चाहिए. मैंने लगातार इसको लेकर काम करता रहूंगा और अपने लिए रास्ता बनाउंगा.अगर मै और जॉन सीना एक बार एक दूसरे के खिलाफ रिंग में होंगे तो वो शानदार होगा. ये एक ऐसा मुकाबला हैं, जो मुझे अभी तक नहीं मिला है.
गौरतलब है कि जॉन सीना मॉडर्न डे रेसलिंग के सबसे सबसे बड़े स्टार है. उनके खिलाफ मुकाबला लड़ना हर स्टार का सपना है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE कैसे इस इस ड्रीम मैच को बुक करता है.
ये भी पढ़ें-
FAB4 में सबसे आगे निकले जो रूट, ढाई साल में विराट, स्मिथ और विलिमयसन को पछाड़ा
Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, चोटिल मिचेल स्टार्क की हो सकती है वापसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)