WWE Smackdown Results: शुक्रवार रात टेक्सास के ऑस्टिन में डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन का मुकाबला हुआ. इस प्रसारण की शुरूआत ड्रयू मैकइंटायर के सेगमेंट से हुई. वहीं, आखिरी मैच ड्रयू मैकइंटायर और शेमस बनाम द उसोस (Drew McIntyre & Sheamus vs The Usos) के बीच हुआ. हालांकि, इसके अलावा कई अन्य ऐसी बातें हुई, जिसके बाद फैंस हैरान हो गए. अब हम नजर डालेंगे फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के टॉप 3 मोमेंट्स पर.


न्यू डे के साथ शैंकी का डांस


Friday Night Smackdown में जिंदर महल और शैंकी आमने-सामने होने वाले थे, लेकिन जिंदर और शैंकी रिंग के रिंग में आने के बाद उन्हें डांस करने के लिए बुलाया. फिर क्या था, शैंकी रिंग में आकर न्यू डे के साथ डांस का जलवा दिखाने लगे. वहीं, यह सब देखकर जिंदर महल खुश नहीं थे. इसके बाद शैंकी और जिंदर आपस में उलझ गए, फिर जिंदर बैकस्टेज चले गए, लेकिन शैंकी ने अपना डांस जारी रखा. वहीं, कुछ समय बीतने के बाद अचानक से हॉर्न की आवाज सुनाई दी और फिर वाइकिंग रेडर्स ने पीछे से आकर न्यू डे और शैंकी पर अटैक कर दिया. इसके बाद उन्होंने न्यू डे को अपना निशाना बनाया और उन्हें रिंग के अंदर पटखनी दे दी.






रोंडा राउजी की स्मैकडाउन में शानदार कमबैक


शुक्रवार रात रोंडा राउजी ने स्मैकडाउन में शानदार वापसी की. दरअसल, उन्होंने यह वापसी तब की जब नताल्या रोंडा के कपड़े पहनकर उनकी एक्टिंग कर रही थीं. साथ ही उनका मजाक बनाते हुए दावा किया कि वह नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनेंगी. रोंडा राउजी ने नताल्या का सामना किया और फिर उसे खदेड़ दिया. हालांकि, नताल्या खुद को बचाने में कामयाब रहीं और रिंग से बाहर भागने में सफल रही.






गंथर ने अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड किया


वहीं, शुक्रवार रात फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के एपिसोड में गंथर ने अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड किया. गंथर का मैच रिकोशे के खिलाफ था, लेकिन वह अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड करने में सफल रहे. साथ ही इस मैच के दौरान रिकोशे ने गंथर पर कई हाई फ्लाइंग मूव्स लगाए.






ये भी पढ़ें-


Ranji Trophy Final: रोमांचक हुआ खिताबी मुकाबला, चौथे दिन अंतिम समय मुंबई ने गंवाए दो विकेट; जानें किसका पलड़ा भारी


IND vs IRE: भारत के खिलाफ आयरलैंड के इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजर, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन