WWE ने अपने अगले इवेंट Hell in a Cell 2022 की तैयारी पूरी कर ली है. इस पीपीवी के लिए अभी तक 7 मैचों का ऐलान हो चुका है. इस बार पीपीवी में सिर्फ एक ही कैज मैच होगा. इसके बाद भी फैंस इस पीपीवी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार WWE कई बड़े सरप्राइज प्लान कर सकता है. तो आइये जानते हैं कि इस बार WWE पीपीवी को ख़ास बनाने के लिए क्या नया प्लान कर सकता है.
मुस्तफा अली ने अपने इन रिंग वर्क से सबको प्रभावित किया है. वो इस समय WWE के सबसे ओवर स्टार में से एक हैं. हालांकि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थ्योरी को अभी पुश मिलना शुरू हुआ है और उन्हें चैंपियन बने हुए भी ज्यादा समय नहीं हुआ है. ऐसे में WWE टाइटल चेंज नहीं चाहेगा. हालांकि इसके बाद भी अली यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनते हैं तो उनके करैक्टर को अच्छा पुश मिलेगा.
फिन बैलर का ऐज के साथ जुड़ना
Hell in a Cell में ऐज, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली का सामना एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन से होगा. इस मैच में फिन बैलर ऐज के साथ जुड़ सकते हैं. फिन बैलर ने अपने करियर में सबसे ज्यादा सफलता भी एक हील के रूप में ही हासिल की है. ऐसे में ऐज के साथ जुड़ने से वो एक बार फिर से अपने हील करैक्टर में नजर आ सकते है और कंपनी उन्हें फिर से मेन इवेंट सीन में पुश कर सकती है.
हो सकता है ये बड़ा रिटर्न
ब्रे वायट को WWE ने रिलीज कर दिया था. लेकिन हाल में ट्वीट करते हुए अपना यूजरनेम विंडहैम से वायट में बदल दिया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी मास्क वाली फोटो लगाई है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर से WWE में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में उनके लिए Hell in a Cell से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो
Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि