Roman Reigns vs Brock LesnarWWE: समरस्लैम 2022 (WWE SummerSlam 2022) में रोमन रेंस (Roman Reigns) आखिरी बार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के सामने होंगे. दरअसल, ट्राइबल चीफ (The Tribal Chief) रोमन रेंस (Roman Reigns) अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल टाइटल (Undisputed Universal Title) के लिए रिडल (Riddle) को हराने के बाद से ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं, लेकिन अब इस हफ्ते रेंस (Roman Reigns) शुक्रवार की रात स्मैकडाउन (SmackDown) में बीस्ट अवतार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ भिड़ेंगी, साथ ही समरस्लैम मैच (SummerSlam match) संबोधन के दौरान दिखेंगे.
आखिरी बार आमने-सामने होंगे रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर
दरअसल, पिछले दिनों WWE ने फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night SmackDown) के आगामी संस्करण (Upcoming Edition) के लिए हेड ऑफ द टेबल (Head of the Table) का एलान किया था. WWE के मुताबिक, रोमन रेंस (Roman Reigns) बनाम ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का WWE समरस्लैम में आखिरी मुकाबला होगा. अगर ऐसा होता है तो पिछले लंबे वक्त से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता के अंत का संकेत है. वहीं, इससे पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) में एक-दूसरे के सामने थे, जहां रोमन रेंस (Roman Reigns) ने बाजी मारी थी.
यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगे रोमन रेंस
समरस्लैम (SummerSlam) में रोमन रेंस (Roman Reigns) लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच (Last Man Standing match) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल (Undisputed Universal Title) डिफेंड करने उतरेंगे. वहीं, WWE में दोनों खिलाड़ियों के बीच यह सातवां मैच होगा. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों सुपरस्टार्स आखिरी बार एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखाई देंगे. दरअसल, इस हफ्ते की फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night SmackDown) डिकीज एरिना (Dickies Arena), फोर्ट वर्थ (Fort Worth), टेक्सास (Texas) में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
WWE WrestleMania 2021 All Results and Champions |रोमन रेंस, AJ Styles बने चैंपियन| Bad Bunny भी जीते