WWE Champion John Cena के सामने होंगे भारतीय पहलवान रिंकू सिंह उर्फ वीर बहादुर!
Indian Wrestler Rinku Singh ने अपनी पहली रेसलिंग में ही रे मिस्टीरियो और उनके बेटे को जमकर धुना था.
Veer Bahadur vs John Cena: डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारतीय पहलवान रिंकू सिंह उर्फ वीर बहादुर (Indian Wrestler Rinku Singh) काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, माथे पर तिलक, गले में कंठ माला और लंबे लंबे बाल इस भारतीय पहलवान (Indian Wrestler) की पहचान है. रिंकू सिंह उर्फ वीर बहादुर (Indian wrestler Rinku Singh) ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. अब उनका नाम दुनिया के बेहतरीन पहलवानों में गिना जाता है, लेकिन इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी रेसलिंग डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन (WWE Champion) जॉन सीना (John Cena) के साथ होने वाली है.
'वीर महान के सामने होंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन John Cena'
बहरहाल, रिंकू सिंह उर्फ वीर बहादुर (Indian wrestler Rinku Singh) और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन (WWE Champion) जॉन सीना (John Cena) के बीच होने वाले मैच की अटकलों के बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है. इस ट्वीट में जॉन सीना (John Cena) के साथ कई रेसलर्स की फोटो लगाई गई है और सवाल किया गया है कि फैंस किसको देखना चाहते हैं. दरअसल, इन तस्वीरों में भारतीय पहलवान वीर महान की तस्वीर भी है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि जल्द ही वीर महान और जॉन सीना (John Cena) का आमना-सामना हो सकता है.
पेशेवर पहलवान के अलावा बेसबॉल खिलाड़ी हैं वीर महान उर्फ रिंकू सिंह
गौरतलब है कि भारतीय पहलवान वीर महान उर्फ रिंकू सिंह (Indian wrestler Rinku Singh) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही जिले से ताल्लुक रखते हैं. वीर महान उर्फ रिंकू सिंह (Indian wrestler Rinku Singh) का जन्म अगस्त 1988 में हुआ था. वह पेशेवर पहलवान के अलावा बेसबॉल खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले दिनों wwe.raw में अपना डेब्यू किया था. भारतीय पहलवान वीर महान उर्फ रिंकू सिंह (Indian wrestler Rinku Singh) ने अपनी पहली रेसलिंग (Wrestling) में ही रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और उनके बेटे डोमिनिक मिस्टीरियो (Dominic Mysterio) को जमकर धुना था. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) हुआ था.
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE Weather Report: पहले टी20 में बारिश बन सकती है बाधा, जानें डबलिन में कैसा रहेगा मौसम