Brock Lesnar को लेकर Jim Cornette का बड़ा बयान, बताया- किस वजह से WWE ने उनका रिटर्न प्लान किया
WrestleMania 38 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर ही अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी. लैसनर के खिलाफ उन्होंने अपने आखिरी दोनों ही मुकाबले जीते थे.
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने हाल में ही स्मैकडाउन में वापसी की है. उनके रिटर्न के बाद उनके अगले फ्यूड का भी ऐलान हो गया है. जिसमे अब वो SummerSlam 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में जनर आएंगे. अपने रिटर्न में उन्होंने ब्लडलाइन (Bloodline) पर हमला कर दिया था. जिसके बाद फैंस उनके रिटर्न को लेकर कयास लगा रहे हैं. इसी कड़ी में WWE के पूर्व मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि किस वजह से WWE ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का रिटर्न फाइल किया है.
WWE ने इस मैच को रोमांचक बनाने के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ी है. इसी वजह से उन्होने इस मैच में एक रोमांचक शर्त भी जोड़ दी है. ये मैच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा. इस मैच को लेकर जिम कॉर्नेट ने कहा कि रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स जैसे स्टार्स न होने की वजह से WWE ने ये फैसला लिया है.
उन्होंने अपने बयान में कहा कि रैंडी ऑर्टन चोट की वजह से रिंग से दूर हैं. कहा जा रहा है कि वो पूरे साल के लिए रिंग से दूर हो गए हैं. सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बाद कोडी और ऑर्टन के बीच ही फ्यूड शुरू हो सकता था क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपने इन रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं . ऐसे में अब जब दोनों ही स्टार्स बाहर हैं तो WWE के पास कुछ भी नहीं रहा. Money in the Bank को स्टेडियम से एरीना में मूव कर दिया गया है. ऐसे में वो ये काम SummerSlam में नहीं करना चाहते थे, इसी वजह से उन्होंने ब्रॉक को वापस बुलाया है.
बता दें कि WrestleMania 38 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर ही अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी. इसके अलावा लैसनर के खिलाफ उन्होंने अपने आखिरी दोनों ही मुकाबले जीते थे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इन मुकाबले को बुक करती है. पिछले साल SummerSlam में रोमन का सामना जॉन सीना से हुआ था. इस मैच के बाद लैसनर ने उन पर हमला कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
BAN vs WI Test: हार के बाद अपने बल्लेबाजों पर जमकर बरसे बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन, कही ये बात