हाल में ही ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन की मूवी Black Adam का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसको लेकर लगातार मिक्स्ड रिएक्शन सामने आ रहे हैं. हालांकि फैंस का मानना है कि ये मूवी भी रॉक की सफल फिल्मों में शुमार होगी. वहीं, अब 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने उनकी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वो इस मूवी के ट्रेलर से ज्यादा प्रभावित नहीं है. 


बता दें कि पहले इस फिल्म को इस साल गर्मियो में ही रिलीज किया जाना था लेकिन विजुअल इफेक्ट्स्स को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इस फिल्म को अक्टूबर तक टाल दिया गया. किसी भी सुपरहीरो मूवीज में विजुअल इफेक्ट्स्स सबसे अहम भूमिका अदा करते हैं क्योंकि इन्ही की दम पर ही कोई सुपरहीरो की मूवीज हिट होती है. 


जॉन ने दी प्रतिक्रिया 


इस मूवी के ट्रेलर रिलीज से WWE सुपरस्टार जॉन सीना कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं नजर आ रहे है. उन्होंने इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया कि वो भी इस कर सकते हैं. बता दें कि जॉन सीना भी DC Comics का हिस्सा है और वो उसमे पीसमेकर के करैक्टर में नजर आते हैं. 


 






जल्द नजर आएंगे WWE में 


जॉन सीना 27 जून को एक बार फिर से रॉ में वापसी करते हुए दिखाई देंगे. इस दिन उनके WWE में डेब्यू को 20 साल पूरे हो जाएंगे. इसी को सेलिब्रेट करने के लिए वो RAW में वापसी कर रहे हैं. जिसके बाद अब दिग्गज बुली रे (Bully Ray) ने जॉन सीना के अगले फ्यूड को लेकर बड़ा एलान किया है. 


Busted Open शो में जॉन सीना के अगले फ्यूड को लेकर बात करते हुए बुली रे ने कहा कि अब WWE की प्रोग्रामिंग में आप को चेंज देखने को मिल सकता है. इस समय सभी की निगाह जॉन सीना पर है. हाल में ही RAW में ऐज को बेबीफेस टर्न लिया है. इसके अलावा जॉन सीना भी बेबीफेस के रूप म वापसी कर रहे हैं. ऐसे में WWE के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई है क्योंकि उनका एक ऐसा स्टार चोटिल हो गया है, जो मेन इवेंट सीन में आ रहा था. इस चोट की वजह से वो 6 महीने के लिए भी रिंग से भी दूर हो सकते हैं. ऐसे हालात में WWE को काफी ज्यादा बदलाव करने पड़ सकते हैं. 


उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में WWE को बड़े बेबीफेस की जरूरत है. वो एक बार फिर से इस भूमिका के लिए जॉन सीना की तरफ नहीं देख सकते हैं, इसलिए ऐज को बेबीफेस टर्न दिया है. ऐसे में जॉन सीना की वापसी के बाद  सैथ रॉलिंस के साथ उनका फ्यूड शुरू हो सकता है.  सैथ रॉलिंस इस समय हील करैक्टर में भी है. 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA T20 Series: KL राहुल के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठी मांग, सामने आए ऐसे रिएक्शन


IND vs SA 1st T20: मुकाबले से पहले अपने कॉलेज पहुंचे कप्तान Rishabh Pant, वायरल हुईं तस्वीरें