John Cena returning to WWE: डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में जॉन सीना (John Cena) ने वापसी की, इसके अलावा रिडल (Riddle) ने बैटल रॉयल (Battle Royal) का खिताब अपने नाम किया. दरअसल, मंडे नाइट रॉ एपिसोड (Monday Night Raw) की शुरुआत सैम्स ऑटो एरिना (Sames Auto Arena), लारेडो (Laredo), टेक्सास (Texas) से हुई. 16 बार के चैंपियन जॉन सीना (John Cena) WWE में अपनी 20वीं एनिवर्सरी (20th WWE Anniversary) मनाने के लिए रिंग में वापस लौटे. वहीं, प्रोटोटाइप (Prototype) ने WWE यूनिवर्स (WWE Universe) को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा. जबकि पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन (Raw Tag Team Champion) रिडल (Riddle) ने MITB लैडर मैच (MITB ladder match) के लिए क्वालीफाई करने के लिए बैटल रॉयल जीता.
जॉन सीना ने सपोर्ट के लिए कहा शुक्रिया
16 बार के चैंपियन जॉन सीना (John Cena) WWE मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) में अपने करियर का 20वां साल मनाने रिंग में लौटे. इस दौरान जॉन सीना (John Cenna) ने WWE बिल्डिंग में हर सुपरस्टार से बैकस्टेज मुलाकात की. वहीं, WWE के पूर्व चेयरमैन और सीईओ (CEO) विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने जॉन सीना को WWE रिंग में इनवाइट किया. दरअसल, जॉन सीना (John Cena) की वापसी के बाद फैंस उनके दीवाने हो गए. जिसके बाद जॉन सीना (John Cenna) ने WWE यूनिवर्स को संबोधित किया, और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा. इस दौरान सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) ने जॉन सीना (John Cena) के साथ पुराने मैच को याद कर उनका मजाक बनाया.
Riddle ने जीता बैटल रॉयल
वहीं, मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) की शुरुआत MITB लैडर मैच (MITB ladder match) के लिए बैटल रॉयल के साथ हुई. इस मैच में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों ब्रांड के सुपरस्टार शामिल हुए. रिडल (Riddle) पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) का सामना द मिज (The Miz) और अन्य सुपरस्टार के खिलाफ हुआ. अंतिम शोडाउन में एजे स्टाइल्स ((AJ Styles) , द मिज़ ((The Miz) और रिडल (Riddle) थे. हालांकि, बैटल रॉयल रिडल (Riddle) ने अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
Watch Video: WWE Raw के ऑफ एयर होने पर Becky Lynch का फूटा गुस्सा, किया कुछ ऐसा कि सब हो गए हैरान