Riddle: WWE Raw का यह सप्ताह बेहद दिलचस्प रहा. वहीं, इस वीक की शुरूआत रॉयल बैटल से हुई. दरअसल, इस मैच के विनर को मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में इंट्री मिलनी थी. रिडल (Riddle) ने इस मैच को अपने नाम किया, उन्होंने रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), एजे स्टाइल्स (AJ Styles), द मिज़ (The Miz) , वीर महान (Veer Mahaan) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को हराया. MITB लैडर मैच में अपनी जगह पक्की करने के बाद अब रिडल (Riddle) ने प्रतिक्रिया दी है.


'रैंडी ऑर्टन मुझे परफॉर्म करते देख बहुत खुश होंगे'


द ऑरिजिनल ब्रो (The Original Bro) ने कहा कि वो जानते हैं कि रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को उनपर गर्व है. दरअसल, रिडल (Riddle) ने बताया कि जॉन सीना ने भी ऑर्टन (Randy Orton) के बारे में यह बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) मुझे परफॉर्म करते देख बहुत खुश होंगे. जॉन सीना (John Cena) ने भी मुझसे कहा कि ऑर्टन (Randy Orton) को मुझ पर गर्व है, जिसका मतलब वो मेरे बारे में बहुत कुछ जानते हैं.


जॉन सीना ब्रेक के बाद वापसी की


गौरतलब है कि जॉन सीना (John Cena) ने करीब एक साल का ब्रेक लिया था, जिसके बाद पिछले साल Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी की थी. Raw के एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) और रिडल (Riddle) का सैगमेंट देखने को मिला था, इस दौरान जॉन सीना (John Cena) और रिडल (Riddle) को बार-बार "ब्रो" शब्द को बोलते देखा गया था.


ये भी पढ़ें-


ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ भारत करेगा वनडे और टी20 टीम का ऐलान, अगले 48 घंटों में हो सकती है घोषणा


ICC ने शेयर किया 41 साल के क्रिकेटर का VIDEO, बेहद मुश्किल कैच पकड़ सबको किया हैरान