(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Roman Reigns को चुनौती देने वाले सुपरस्टार को Paul Heyman ने दी धमकी, कहा-होगा बुरा हाल
रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE के टॉप स्टार बने हुए हैं. वो इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन है. इस समय उन्हें कोई भी स्टार टक्कर नहीं दे पा रहा है.
रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE के टॉप स्टार बने हुए हैं. वो इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन है. इस समय उन्हें कोई भी स्टार टक्कर नहीं दे पा रहा है. जिसके बाद WWE सुपरस्टार रिडल (Riddle)ने उन्हें हराकर नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने का दावा दावा किया था.
जिसके बाद अब रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन (Paul Heyman) ने उन्हें चेतावनी दी है. बता दें कि Raw Talk के दौरान रिडल ने कहा था कि वो इस हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच बुक कराने के लिए आ रहे हैं.
जिसके बाद अब रिडल पर पॉल हेमन ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर धमकी देते हुए लिखा है कि जो भी ट्राइबल चीफ के खिलाफ जाने की कोशिश करता है, रोमन रेंस उसका बुरा हाल करते हैं.
Those who rebel against the #TribalChief on the Island of Relevancy run the risk at their own peril of @WWERomanReigns dealing with them personally!!! https://t.co/SIz5iU0yRH
— Paul Heyman (@HeymanHustle) June 7, 2022
रैंडी को हर दिया था चोटिल
बता दें कि 20 मई को हुए SmackDown शो के दौरान टैग टीम टाइटल्स यूनिफिकेशन मैच में द उसोज और RK-Bro का मुकाबला हुआ था. इस मैच में फैंस को एक दमदार मुकाबला देखने को मिला था. हालांकि मैच में रोमन रेंस की मदद से द उसोज अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे.
इस मुकाबले के बाद द ब्लडलाइन ने रैंडी ऑर्टन पर अटैक कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने रिडल पर हमला किया था. इस हमले के बाद से ही ऑर्टन WWE में नजर नहीं आए है. जिसके बाद उनके पार्टनर रिडल ने बताया कि उन्हें बैक इंजरी हुई है.
ऐसे में अब देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों ही स्टार्स को फ्यूड में बुक करता है. ये दोनों ही स्टार्स अपने इन रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अगर WWE उन्हें अच्छी तरह से बुक करता है तो फैंस को एक यादगार दुश्मनी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें...
Mithali Raj ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर लगाया फुल स्टॉप
Ranji Trophy 2021-22: क्वार्टरफाइनल में आकाश दीप ने 18 गेंद में जड़े 8 छक्के, बनाया यह खास रिकॉर्ड