WWE Smackdown में फैंस उस समय हैरान रह गए जब ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अचानक से रिंग में आए थे. इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) पर भी हमला किया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि किस वजह से ब्रॉक लैसनर की वापसी हुई है. अगर बैकस्टेज अफवाहों की मानें तो विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के इशारे पर ब्रॉक लैसनर एक बार फिर से WWE में वापस आएं हैं.
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के रिटर्न को लेकर बाबत करते हुए Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि रोमन रेंस (Roman Reigns)और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच मुकाबला पहले ही तय कर दिया था. क्योंकि रिपोर्ट्स में ये बात साफ हो गई थी कि रैंडी ऑर्टन इस साल चोट की वजह से वापस नहीं आ पाएंगे.
Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में विंस को लेकर बात करते हुए कहा कि जिनको ये लगता है कि ब्रॉक लैसनर की वापसी का संबंध विंस मैकमैहन की जांच से है, वो गलत हैं. लगभग तीन हफ्ते पहले इस बात का फैसला हो गया था कि ब्रॉक लैसनर एक बार फिर से WWE में वापस आने वाले हैं. ये भले ही जांच शुरू होने के बाद हुआ है लेकिन ये स्टोरी इससे पहले ही बन गई थी.
बता दें कि रैंडी ऑर्टन इस समय बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी इंजरी और ज्यादा गंभीर हो गई है. जिस वजह से वो करीब 6 महीने के लिए रिंग से दूर हो सकते हैं. इस चोट से पहले WWE उनके और रोमन रेंस के बीच समरस्लैम में टाइटल मैच बुक करना चाहता था. हालांकि चोट की वजह से उन्हें आईडिया ड्राप करना पड़ा है. जिसके बाद अब उनकी जगह पर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रोमन को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए