WWE स्टार रिडल (Riddle) इस समय कंपनी में मेन इवेंट स्टार बने हुए हैं. उनके और रोमन रेंस (Roman Reigns), द उसोज़ (The Usos) के बीच फ्यूड ने उनको मेन इवेंट स्टार बना दिया है. इस बार वो स्मैकडाउन के शो के दौरान रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में भी नजर आएंगे. इस मुकाबले से पहले रिडल ने रोमन रेंस को चेतावनी दी है. 


दरअसल, स्मैकडाउन के दौरान रिडल का सामना सैमी जेन से हुआ था. इस मैच में ये शर्त थी कि अगर सैमी जेन मैच को जीत जाते हैं तो रोमन रेंस के खिलाफ उन्हें टाइटल मैच का मौका मिलेगा. वहीं, इस मैच में अगर रिडल हार जाते हैं तो उन्हें स्मैकडाउन से बैन कर दिया जाएगा. जिसके बाद इस मैच में रिडल ने सैमी को हरा दिया था. इस मैच में जीत के बाद वो रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में नजर आएंगे. 


इस मुकाबले में जीत के बाद उन्होंने रोमन रेंस को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मेरे लिए वहां चीज़े बेहद आसान है. मैं WWE यूनिवर्स से वादा करता हूं कि मैं रोमन रेंस से बदला लूंगा. वो मुझे कभी नहीं भूलेंगे. वो मुझे याद रखेंगे और वो रैंडी ऑर्टन को याद रखेंगे. मैं आप को गारंटी देता हूँ कि SmackDown के अगले एपिसोड को कभी नहीं भूल पाएंगे. वो अपनी लाइफ में कभी RK-Bro को नहीं भूल पाएंगे. 


बता दें कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस का सामना रिडल से होगा. इस मैच में रोमन अपना टाइटल उनके खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मुकाबले को बुक करता है. 


यह भी पढ़ें : India vs Ireland T20: वीवीएस लक्ष्मण के साथ एनसीए के ये कोच जाएंगे आयरलैंड दौरे पर, खेले जाएंगे 2 टी20 मुकाबले


IND vs SA 3rd T20: जानिए तीसरे टी20 मुकाबले में कैसी होगी पिच, विशाखापत्तनम में टी20 रिकॉर्ड भी पढ़ें