WWE Results: Roman Reigns ने Drew McIntyre को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया, जानें क्या-क्या हुआ
Roman Reigns ने Drew McIntyre को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया. वहीं, द उसोज ने WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप का बचाव किया.
Drew McIntyre vs Roman Reigns: सैटरडे नाईट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन सैकरामेंटो में हुआ. इस आयोजन में महज स्मैकडाउन (SmackDown) के रोस्टर ने हिस्सा लिया. रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी इस इवेंट की सबसे खास बात रही. रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपनी वापसी के अलावा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को भी डिफेंड किया. दरअसल, 22 मई के बाद यह पहला मौका था जब रोमन रेंस ने WWE के किसी लाइव इवेंट में हिस्सा लिया.
रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड किया
वहीं, रोमन रेंस ने अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया. इस मैच में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को हराया. इसके अलावा लिव मॉर्गन ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने में सफल रहीं, जबकि द उसोज ने WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप का बचाव किया. गुंथर भी आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करने में सफल रहे. अगर भारतीय सुपरस्टार्स की बात करें तो दिन यह इवेंट बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा.
भारतीय सुपरस्टार्स के लिए रहा निराशाजनक दिन
इस इवेंट में भारतीय सुपरस्टार्स का सामना वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders) जैसी दिग्गज टीम के साथ था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस इवेंट में 8 मैच देखने को मिले. इस दौरान रोंडा राउजी (Ronda Rousey), हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin), न्यू डे, ब्रॉलिंग ब्रुट्स, मैडकैप मॉस, रिकोशे, नटालिया जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को देखने का मौका मिला.
The Undertaker ने Hall of Fame सेरेमनी स्पीच में अपनी बात का समझाया मतलब, वापसी पर दिया ये बयान
The Rock की बेटी Ava Raine जल्द कर सकती हैं इन-रिंग डेब्यू, प्रोमो में पूरे रोस्टर को दी धमकी