WWE SummerSlam 2022: John Cena का रिंग में उतरना तय, जानें संभावित 3 सरप्राइज
WWE SummerSlam 2022 में Roman Reigns और Brock Lesnar के बीच होने वाले मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. वहीं, इसके अलावा कई अन्य रोमांचक मैच होंगे.
WWE Latest News: WWE समरस्लैम 2022 (WWE SummerSlam 2022) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मैच देखने को मिलेगा. वहीं, बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और थ्योरी (Theory) आमने-सामने होंगे. दरअसल, यह जग-जाहिर है कि पिछले कई सालों से आर-ट्रुथ (R-Truth) और जॉन सीना (John Cena) का एक विशेष रिश्ता है. वहीं, अगर बात जॉन सीना (John Cena) की करें तो उन्होंने इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप (Intercontinental Championship) जीतने के अलावा अपने करियर में तकरीबन सबकुछ किया है.
Liv Morgan और Ronda Rousey गले मिले
वहीं, कैश-इन (Cash-In) के बाद महज एक मैच हुआ. इस मैच में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) आमने-सामने थे. दरअसल, इस वक्त रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के मैच का बहुत ज्यादा मतलब नहीं है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि फैंस इस मैच को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है. मॉर्गन (Liv Morgan) के प्रीमियम लाइव इवेंट (Premium Live Event) में कैश इन करने के बाद रोंडा राउजी (Ronda Rousey) गले मिले, जो काफी चर्चा में रहा.
The Bloodline और The Viking Raiders होंगे आमने-सामने
दरअसल, इस वक्त WWE स्मैकडाउन में द उसोज (WWE SmackDown) को बराबरी की टक्कर देने वाले बहुत कम हैं. वहीं, WWE स्मैकडाउन द वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders) ने पहले के मुकाबले काफी बदलाव किया है. अब इस बदलाव के बाद वह पहले से कहीं ज्यादा सख्त नजर आ रहे हैं. अब फैंस के जेहन में सवाल है कि क्या आने वाले वक्त में द ब्लडलाइन (The Bloodline) और द वाइकिंग रेडर्स (The Viking Raiders) आमने-सामने हो सकते हैं. ऐसा लगता है कि यह सबसे अच्छा फ्यूड है जो एक बार फिर टैग टीम डिवीजन (Tag Team Division) में नई जान फूंक सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
WWE: Theory ने टिकटॉक पर किया जॉन सीना को टारगेट, बोले- 'हार मानने का वक्त आ गया है'