WWE Hell in a Cell 2022 में नहीं करना चाहेगा ये 3 बड़ी मिस्टेक, रेटिंग पर भी पड़ सकता है असर
WWE के अगले इवेंट Hell in a Cell 2022 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस पीपीवी के लिए अभी तक 6 मुकाबलों की घोषणा की जा चुकी हैं, जिसमे एक केज मैच भी होगा.
WWE के अगले इवेंट Hell in a Cell 2022 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस पीपीवी के लिए अभी तक 6 मुकाबलों की घोषणा की जा चुकी हैं, जिसमे एक केज मैच भी होगा. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि उन्हें एक्शन पैक्ड शो देखने को मिलेगा. तो आइये जानते हैं कि इस पीपीवी में WWE कौन सी तीन बड़ी गलती करने से बचना चाहेगा:
'बियांका ब्लेयर का हारना'
बियांका ब्लेयर इस पीपीवी में अपनी बेल्ट असुका और बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड करेगी. ऐसे में उन्हें इस मैच में हारने से बचाना चाहेगा और वो इस मैच में अपना टाइटल रिटेन कर सकती है. अगर वो इस मैच में अपना टाइटल हार जाती है तो उनके पुश पर भी इसका असर पड़ेगा और फैंस भी उनके करैक्टर से पूरी तरह से जुड़ नहीं पाएंगे.
'कोई बड़ा रिटर्न बुक करना'
इस शो में अभी तक 6 मैच बुक किये गए हैं. इसके बाद भी शो में कोई स्टार पॉवर नजर नहीं आ रही है. ऐसे में शो की रेटिंग पर भी इसका असर पड़ सकता है. जिस वजह से WWE इस शो में किसी न किसी बड़े स्टार का रिटर्न जरुर बुक करना चाहेगी.
सैथ रॉलिंस की एक और हार
इसमें कोई भी शक नहीं है कि कोडी रोड्स के खिलाफ सैथ रॉलिंस का हील करैक्टर एक अलग लेवल पर जा चुका है. वो लगातार माइंड गेम्स खेल रहे हैं. हालांकि इस फ्यूड में उन्हें दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अगर वो एक और मैच में हार जाते हैं तो उनके हील करैक्टर पर इसका असर पड़ेगा. ऐसे में WWE उनकी बुकिंग को लेकर किसी भी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहेगा.
ये भी पढ़ें-